KKR Vs SRH: ईडन गार्डन्स में होगा महामुकाबला! कौन मचाएगा धमाल?

KKR Vs SRH: कौन मचाएगा धमाल?

दोस्तों, तैयार हो जाइए IPL 2025 के महा मुकाबले के लिए! KKR और SRH फिर से आमने-सामने हैं... और इस बार ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्ले और गेंद का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा! क्या इस पिच पर रन बरसेंगे या गेंदबाजों की बादशाहत होगी? चलिए, जानते हैं इस हाई-वोल्टेज मैच का पूरा एनालिसिस!


मैच डिटेल्स

ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 3 अप्रैल को रात 7:30 बजे खेला जाएगा। KKR इस बार अपने होम ग्राउंड पर SRH से बदला लेना चाहेगी, वहीं SRH के इरादे भी कुछ कम नहीं होंगे!

र्ईडन गार्डन्स का मिजाज कैसा रहेगा?

ईडन गार्डन्स की पिच पर हमेशा से बड़ा स्कोर बनता आया है! इस मैदान की खासियत है कि यहां गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आती है, जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है। लेकिन दोस्तों, स्पिनर्स के लिए भी ये पिच किसी जन्नत से कम नहीं!

पिच रिपोर्ट स्टैट्स

अब तक के आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर औसत स्कोर 180 रन का होता है। यानी फैंस को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है! लेकिन रुको... यहां टॉस का भी बड़ा रोल है, क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते हैं जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 38 बार जीत सकी है!

हेड टू हेड रिकॉर्ड: किसका पलड़ा भारी?

अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें, तो KKR का पलड़ा भारी है! दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच हुए हैं, जिसमें KKR ने 19 बार बाज़ी मारी है, जबकि SRH सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई है।

कौन होगा मैदान का बाजीगर?

दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती हैं, जहां KKR के लिए रहाणे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल धमाका कर सकते हैं, वहीं SRH की तरफ से ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस जीत की उम्मीद बढ़ाएंगे!तो दोस्तों, क्या KKR अपने होम ग्राउंड पर SRH को हरा पाएगी? या फिर सनराइजर्स इस बार इतिहास बदल देंगे? आपकी राय कमेंट में बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post