IPL 2025: Rajasthan Royals vs RCB Dream11 Team Preview - कोहली को बनाओ कैप्टन, जयपुर में मचेगा धमाल!

RCB Vs RR Dream11 Team Preview!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मुकाबला धमाकेदार होने वाला है। रविवार, 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में। मुकाबला शुरू होगा दोपहर 3:30 बजे से। इस मैच में Dream11 टीम बनाते वक्त एक नाम सबसे पहले दिमाग में आता है – विराट कोहली। इस समय ये दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में चल रहा है। आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में विराट ने 46.50 की औसत और 135.31 के स्ट्राइक रेट से 186 रन जड़े हैं।

IPL 2025: Rajasthan Royals vs RCB Dream11 Team Preview - कोहली को बनाओ कैप्टन, जयपुर में मचेगा धमाल!


और याद हो तो पिछले सीजन जब कोहली जयपुर में खेलने उतरे थे, तब उन्होंने RR के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेली थी – वो भी सिर्फ 72 गेंदों में, 12 चौकों और 4 छक्कों के साथ। टी20 क्रिकेट में उनके नाम पहले ही 13 हज़ार से ज़्यादा रन हो चुके हैं। तो भई, कप्तान तो वही बनेंगे! वाइस कैप्टन के तौर पर आप दो खिलाड़ियों में से किसी एक को चुन सकते हो – संजू सैमसन या रजत पाटीदार। दोनों ही मिडिल ऑर्डर में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।

RR vs RCB: मुकाबले की डिटेल्स

• दिन – रविवार, 13 अप्रैल 2025
• समय – दोपहर 03:30 बजे
• जगह – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

पिच रिपोर्ट – Jaipur की जमीन किसके फेवर में?

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहा, लेकिन एक मैच यहां ज़रूर हुआ था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 165 रन चेज किए थे।आईपीएल 2024 में यहां 5 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से 3 मैच रन चेज करते हुए जीते गए। यानी टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगा।

कहां देखें लाइव मैच?

IPL 2025 का ये मुकाबला आप Star Sports नेटवर्क और JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं – बिल्कुल फ्री में।

RR vs RCB Head to Head आंकड़े

• कुल मुकाबले – 32
• RCB ने जीते – 15
• RR ने जीते – 14
• बेनतीजा – 3
मतलब दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है, और इस बार भी कुछ वैसा ही देखने को मिल सकता है।

RR vs RCB Dream11:

विकेटकीपर – 
संजू सैमसन (वाइस कैप्टन), फिल साल्ट, जितेश शर्मा

बल्लेबाज़ – 
विराट कोहली (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर – 
लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग

गेंदबाज़ – 
जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर

Captain & Vice Captain 
फिल साल्ट , जोश हेजलवुड

संभावित प्लेइंग इलेवन – Rajasthan Royals

1. यशस्वी जायसवाल
2. संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
3. नितीश राणा
4. रियान पराग
5. ध्रुव जुरेल
6. शिमरोन हेटमायर
7. जोफ्रा आर्चर
8. वानिन्दु हसरंगा
9. महेश थीक्षाना
10. तुषार देशपांडे
11. संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर – शुभम दुबे

संभावित प्लेइंग इलेवन – Royal Challengers Bengaluru

1. फिल साल्ट
2. विराट कोहली
3. रजत पाटीदार (कप्तान)
4. लियाम लिविंगस्टोन
5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6. क्रुणाल पांड्या
7. टिम डेविड
8. भुवनेश्वर कुमार
9. जोश हेजलवुड
10. यश दयाल
11. सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर – देवदत्त पडिक्कल

Post a Comment

Previous Post Next Post