IPL 2025: DC Vs MI Dream11 Prediction
आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला धमाकेदार होने वाला है। रविवार, 13 अप्रैल की शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी अरुण जेटली स्टेडियम में। मैच शुरू होगा रात 7:30 बजे से। दिल्ली की गर्मी में इस मुकाबले की टेंशन भी हाई रहने वाली है। और जब बात हो Dream11 की, तो कप्तान किसे बनाना है ये सबसे बड़ा सवाल होता है।
Best Captain & Vice Captain Option
इस मैच के लिए बेस्ट कप्तानी ऑप्शन हैं – हार्दिक पांड्या।
क्यों? क्योंकि हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से पॉइंट्स दिला सकते हैं। अभी तक आईपीएल 2025 में उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और साथ ही बनाए हैं 168.75 के स्ट्राइक रेट से 81 रन। टी20 क्रिकेट में उनका अनुभव भी जबरदस्त है – 291 मैचों में 5432 रन और 200 विकेट। यानी Dream11 में कप्तानी के लिए इससे भरोसेमंद खिलाड़ी कोई और नहीं। Vice Captain के लिए दो नाम सामने आते हैं – केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव। दोनों ही क्लास प्लेयर्स हैं और बड़े मैचों में परफॉर्म करने का दम रखते हैं।
DC vs MI Match की जानकारी
• दिन – रविवार, 13 अप्रैल 2025
• समय – रात 07:30 बजे
• वेन्यू – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
Pitch Report – दिल्ली की पिच क्या कहती है?
अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां अब तक खेले गए 14 टी20 इंटरनेशनल में से 9 मैच रन चेज करते हुए जीते गए हैं। हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान यहीं खेले गए 5 मुकाबले रन डिफेंड करते हुए जीते गए थे, जो एक बड़ा फैक्टर हो सकता है। यहां का औसत पहला पारी स्कोर करीब 145 रन है, लेकिन IPL मैचों में ये आंकड़ा आसानी से 180 पार चला जाता है। दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में 397 रन बने थे और 13 विकेट गिरे थे – यानी बॉलर्स और बैटर्स दोनों को मौका मिलेगा।
DC vs MI लाइव कहां देखें?
Star Sports नेटवर्क और JioCinema ऐप पर इस मुकाबले का लाइव मज़ा लिया जा सकता है – बिल्कुल फ्री।
DC vs MI – आमने-सामने के आंकड़े
• कुल मैच – 35
• मुंबई इंडियंस ने जीते – 19
• दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 16
बिलकुल बराबरी का मुकाबला रहा है इन दोनों के बीच, लेकिन इस बार बाज़ी कौन मारेगा?
Dream11 के लिए सुझाई गई टीम
• विकेटकीपर – केएल राहुल (वाइस कैप्टन), रयान रिकेल्टन
• बल्लेबाज़ – फाफ डु प्लेसिस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स
• ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान)
• गेंदबाज़ – मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. फाफ डु प्लेसिस
2. जेक फ्रेजर मैकगर्क
3. केएल राहुल (विकेटकीपर)
4. अक्षर पटेल (कप्तान)
5. ट्रिस्टन स्टब्स
6. आशुतोष शर्मा
7. विपराज निगम
8. मिचेल स्टार्क
9. कुलदीप यादव
10. मोहित शर्मा
11. मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर – अभिषेक पोरेल
Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
2. रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर)
3. विल जैक्स
4. सूर्यकुमार यादव
5. तिलक वर्मा
6. हार्दिक पांड्या (कप्तान)
7. नमन धीर
8. मिचेल सेंटनर
9. दीपक Chahar
10. ट्रेंट बोल्ट
11. जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर – विग्नेश पुथुर

Post a Comment