KKR vs SRH: कौन लौटेगा जीत की पटरी पर? पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और बड़ी भविष्यवाणी!

KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और बड़ी भविष्यवाणी!

दोस्तों, IPL 2025 में रोमांच अपने चरम पर है और अब बारी है KKR और SRH के बीच धमाकेदार मुकाबले की! दोनों टीमें दो-दो हार के बाद अब जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। क्या ईडन गार्डन्स की पिच KKR के स्पिनर्स का साथ देगी? या फिर SRH के धाकड़ बल्लेबाज इस बार रनों की बरसात कर देंगे? आइए, जानते हैं इस मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी! ये मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रात 7:30 बजे खेला जाएगा। टॉस होगा शाम 7 बजे। अब सबसे बड़ा सवाल... कौन मारेगा बाजी?


ईडन गार्डन्स की पिच?

ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है, लेकिन इस बार कहानी कुछ और हो सकती है! बंगाल क्रिकेट संघ पर दबाव है कि यहां स्पिनर्स को मदद मिले, जिससे KKR को फायदा हो सकता है।

पिच रिपोर्ट Stats

अब तक के रिकॉर्ड बताते हैं कि इस पिच पर औसत स्कोर 180 रन का है। इस मैदान पर टॉस जीतकर ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 बार जीत दर्ज की है! 

H2h रिकॉर्ड: किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें KKR ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि SRH सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई है। ईडन गार्डन्स में KKR का पलड़ा भारी रहा है, जहां उन्होंने 7 मुकाबले जीते हैं और SRH को सिर्फ 3 जीत मिली है।

क्या शमी और कमिंस कर पाएंगे धमाल?

SRH की बल्लेबाजी ने पहले मैच में 286 रन का पहाड़ खड़ा किया था, लेकिन पिछले दो मैचों में वे 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अब टीम को शमी और कमिंस से करिश्मे की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ, KKR के लिए स्पिनर्स सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती बड़ा अंतर साबित हो सकते हैं!

संभावित प्लेइंग-11: कौन करेगा मैदान पर राज?

कोलकाता नाइट राइडर्स:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

तो दोस्तों, आपकी राय में कौन इस मुकाबले में धमाका करेगा? क्या KKR अपने घर में SRH को हराने में कामयाब होगी, या फिर हैदराबाद की टीम पलटवार करेगी? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं!

Post a Comment

Previous Post Next Post