GT vs RCB Highlights:
दोस्तों, आईपीएल 2025 का 14वां मैच और एक धमाकेदार टक्कर! RCB ने घरेलू मैदान पर अपने फैंस के सामने खेला, लेकिन गुजरात टाइटन्स के तूफान में पूरी तरह उड़ गए! जोश बटलर और साई सुदर्शन की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया। क्या रहा इस हाई-वोल्टेज मैच का पूरा हाल? चलिए आपको बताते हैं मजेदार अंदाज में!
RCB की बल्लेबाजी - बैंगलोर का बुरा हाल!
मैच शुरू होते ही RCB के फैंस को पहला झटका लगा जब विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। अरशद खान ने अपने पहले ही ओवर में विराट को चलता किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और फिल सॉल्ट भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। RCB के टॉप ऑर्डर का ऐसा हाल देखकर फैंस मायूस हो गए! लेकिन फिर आया एक छोटा मोमेंटम, जब लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की! उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया और टिम डेविड ने भी कुछ दम दिखाया। मगर कुल मिलाकर RCB 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी।
गुजरात की बल्लेबाजी - बटलर-सुदर्शन की आंधी!
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिर आया मैच का सबसे धमाकेदार पार्ट - जोश बटलर और साई सुदर्शन का तूफान! साई सुदर्शन ने 49 रन बनाकर मैच का मोमेंटम गुजरात की तरफ कर दिया, और फिर बटलर ने बल्ले से कहर बरपाया! उन्होंने नाबाद 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली और 18वें ओवर में ही गुजरात को जीत दिला दी। RCB के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए!
मैच का नतीजा - RCB की हार, GT की शानदार जीत!
तो दोस्तों, गुजरात टाइटन्स ने इस मैच को 8 विकेट से जीतकर अपना दबदबा कायम रखा, और RCB की घरेलू मैदान पर बुरी हार हुई! बटलर और सुदर्शन बने गुजरात की जीत के हीरो, आपको क्या लगता है, RCB वापसी कर पाएगी या इस सीजन भी उनकी मुश्किलें जारी रहेंगी? कमेंट करके बताइए!
Post a Comment