पूरन की तूफ़ानी पारी, सहवाग-गेल को पछाड़ा?
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है… और भाईसाहब, आज जो हुआ ना… उसे देखकर क्रिकेट फैन्स की धड़कनें तेज हो गईं! एक तरफ तूफानी पूरन… दूसरी तरफ खौफ में डूबा कोलकाता! आज हम बात करेंगे IPL 2025 के सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबलों में से एक की… जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बल्ले से ऐसा कहर मचाया कि पुराने रिकॉर्ड्स भी कांप उठे! पूरन ने मचाया तहलका… मार्श ने खेला क्लासिक तूफान… और रसेल-राणा की गेंदबाज़ी हो गई पानी-पानी! तो चलिए शुरू करते हैं आज का धमाकेदार वीडियो, और जानते हैं कि कैसे लखनऊ ने 238 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया… और कैसे पूरन बन गए IPL के सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़!
मुकाबले की शुरुआत
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज का मुकाबला था… KKR vs LSG… यानी क्लास और पावर का महा टक्कर! टॉस हुआ… और कोलकाता ने चुनी बॉलिंग! लखनऊ के लिए ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम… और यहीं से शुरू हुआ कोलकाता के गेंदबाज़ों का बुरा सपना! पहले विकेट के लिए दोनों ने जो साझेदारी की, वो थी 99 रन की। मार्करम ने 47 रन बनाए – बस 3 रन से अर्धशतक मिस कर गए… लेकिन असली शो तो अभी बाकी था…
मार्श और पूरन की Partnership
मार्श ने अपने अनुभव का दम दिखाया… और बनाए 48 गेंदों पर 81 रन! इस पारी में उन्होंने वो सब किया जो KKR के प्लान्स को ध्वस्त करने के लिए काफी था। अब बारी थी कैरेबियन तूफान की – निकोलस पूरन की! जैसे ही पूरन क्रीज़ पर आए, वैसे ही गेंदबाज़ी लाइन-अप के होश उड़ गए! उन्होंने बल्ला घुमाया… और गेंद सीधा स्टैंड्स में! सिर्फ 21 गेंदों में जड़ा अर्धशतक… और जब तक इनकी पारी खत्म हुई – स्कोरकार्ड पर थे 87 रन… नाबाद!
पूरन का रिकॉर्ड ब्रेकर मोमेंट
इस पारी के साथ ही निकोलस पूरन ने IPL में पूरे किए 2000 रन! लेकिन बात सिर्फ 2000 रन की नहीं है दोस्तों… पूरन अब बन चुके हैं IPL के इतिहास में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी! उन्होंने ये कारनामा किया सिर्फ 1198 गेंदों में!और मजे की बात सुनो – इस लिस्ट में उन्होंने पीछे छोड़ा किसे?
सहवाग और गेल जैसे धुरंधरों को!
तेज़ 2000 रन बनाने वालों की लिस्ट देखिए:
आंद्रे रसेल – 1120 गेंद
निकोलस पूरन – 1198 गेंद
वीरेंद्र सहवाग – 1211 गेंद
क्रिस गेल – 1251 गेंद
ऋषभ पंत – 1306 गेंद
ग्लेन मैक्सवेल – 1309 गेंद
लखनऊ का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
पूरन की इस आंधी ने लखनऊ को पहुंचा दिया 238/3 तक!
और ये स्कोर बन गया IPL में LSG का पहली पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर! अब थोड़ा पीछे चलते हैं और देखते हैं लखनऊ के टॉप 5 हाई स्कोर्स: 238 रन की इस पारी के दौरान LSG ने हर बॉल को बाउंड्री बनाने की ठानी थी!
Lsg के पिछले 5 Records!
KKR की बॉलिंग की पोल खुली!
कोलकाता की गेंदबाज़ी को तो जैसे लखनऊ ने किताब में से फाड़ कर फेंक दिया! हर्षित राणा ने 2 विकेट तो लिए… लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए। आंद्रे रसेल ने 1 विकेट लिया… मगर जिस बैटर का विकेट चाहिए था – वो तो टिक कर गया!पूरन और मार्श के शॉट्स देखकर ईडन गार्डन्स भी लखनऊ की होम ग्राउंड लग रही थी!
कोलकाता की बैटिंग और आखिरी ओवर का ड्रामा
जब 239 रनों का टारगेट हो… तो सामने वाली टीम का हौसला भी थोड़ा डगमगा जाता है! KKR ने अच्छी कोशिश की… 220 रन बना भी लिए…लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर ही मैच खत्म हो गया – LSG की जीत से सिर्फ 19 रन दूर रह गई KKR!
मैच के हीरो: पूरन
आज के मैच के सुपरस्टार – निकोलस पूरन! 36 बॉल 87 रन 7 चौके 8 छक्के स्ट्राइक रेट: 241.66 और एक नया रिकॉर्ड! ऐसे खिलाड़ी के लिए एक ही शब्द – Gamechanger!
अब सवाल ये है – क्या लखनऊ इस फॉर्म को आगे भी जारी रख पाएगा? क्या निकोलस पूरन इस सीज़न का सबसे खतरनाक फिनिशर बनेंगे? क्या कोलकाता वापसी कर पाएगा? और सबसे जरूरी – क्या IPL 2025 हमें हर हफ्ते ऐसे ही रोमांच देगा? अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो, तो लाइक ठोक दीजिए..पूरन के फैन्स कॉमेंट में लिखो – "पूरन तूफान ज़िंदाबाद!


Post a Comment