PBKS vs CSK: क्या धोनी की टीम करेगी वापसी?
IPL 2025 अपने जोरों पर है, और अब बारी है उस मुकाबले की, जो हर सीज़न में रोमांच की गारंटी होता है... पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स! दोनों टीमें जब मैदान पर टकराती हैं, तो फैंस की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं और रोमांच चरम पर पहुंच जाता है। इस बार ये टक्कर हो रही है मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में – एक नया वेन्यू, एक नई जंग! तो चलिए शुरू करते हैं आज का महामुकाबला प्रीव्यू, जहां जानेंगे – पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, ड्रीम 11 टीम, और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI!
पिच रिपोर्ट – कौन करेगा कमाल, बैट्समैन या बॉलर?
मुल्लांपुर की ये पिच एकदम नई है IPL के लिए, लेकिन अब तक जो मैच हुए हैं, उससे एक बात तो साफ है – यहां रन बनते हैं लेकिन इतनी आसानी से नहीं। नई गेंद थोड़ा मूव करती है, और स्पिनर्स को भी टर्न मिलता है।पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज़्यादा फायदे में रही है, क्योंकि बाद में पिच स्लो हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान क्या चुनेंगे – ये देखने लायक होगा।
Head to Head – कौन है असली बादशाह?
अगर बात करें अब तक के आमने-सामने की, तो CSK ने बाज़ी मारी है। कुल 30 मुकाबले – जिसमें चेन्नई ने जीते हैं 16 और पंजाब ने 14। CSK का हाईएस्ट स्कोर 240 रन रहा है जबकि पंजाब सिर्फ 92 रन पर ढेर हो चुकी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों के बीच का फासला बहुत ज़्यादा नहीं है। मतलब ये मुकाबला फिर से कांटे का होने वाला है।
पंजाब की ताकत – नए सितारे और दमदार जोश
पंजाब की टीम इस बार कुछ नए चेहरों के साथ मैदान में उतर रही है – जैसे हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, और प्रियांश आर्य। इन युवाओं ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल किया है। श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं, और उनके पास है मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे तगड़े ऑलराउंडर। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप जैसे बॉलर मैच का रुख पलट सकते हैं। क्या पंजाब अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को धूल चटा पाएगी? ये तो वक्त बताएगा!
चेन्नई की चिंता – क्या धोनी की टीम कर पाएगी वापसी?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर कुछ खास नहीं रहा है। 4 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर ये टीम नीचे की ओर है। लेकिन CSK का इतिहास बताता है – वो जब वापसी करती है, तो जोरदार करती है। ऋतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान हैं और उनके पास है अनुभवी MS धोनी का साथ। रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं। ड्रीम 11 की बेस्ट टीम – जीतने वाले प्लेयर्स चुनो! अगर आप ड्रीम 11 खेलते हैं, तो इस सेगमेंट को ध्यान से सुनिए!
ड्रीम 11 टीम:
कप्तान: श्रेयस अय्यर
उपकप्तान: नूर अहमद
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, प्रियांश आर्य
गेंदबाज़: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
ध्यान रखें कि प्लेइंग XI के अपडेट मैच से ठीक पहले मिलते हैं, तो अंतिम टीम बनाते वक्त अपडेट ज़रूर चेक करें।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की संभावित XI:
1. श्रेयस अय्यर (C)
2. नेहल वढेरा
3. विष्णु विनोद
4. जोश इंगलिस
5. हरनूर पन्नू
6. प्रभसिमरन सिंह (WK)
7. मार्कस स्टोइनिस
8. ग्लेन मैक्सवेल
9. हरप्रीत बराड़
10. अर्शदीप सिंह
11. युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रियांश आर्य / अजमतुल्लाह उमरजई
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI:
1. ऋतुराज गायकवाड़ (C)
2. डेवोन कॉनवे
3. राहुल त्रिपाठी
4. शिवम दुबे
5. एमएस धोनी (WK)
6. रचिन रवींद्र
7. रवींद्र जडेजा
8. सैम कुरेन
9. नूर अहमद
10. मथीशा पथिराना
11. खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुडा / विजय शंकर
कौन पड़ेगा भारी? Match Prediction
अब सवाल ये उठता है – क्या चेन्नई सुपर किंग्स वापसी करेगी या पंजाब अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाएगी? मेरे हिसाब से इस वक्त पंजाब की टीम ज़्यादा संतुलित और आत्मविश्वासी लग रही है। बल्लेबाज़ी में गहराई है, और गेंदबाज़ी में धार। लेकिन CSK को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए – खासकर तब जब टीम में धोनी हों। तो दोस्तो, ये था PBKS vs CSK का पूरा मुकाबला प्रीव्यू। वीडियो पसंद आया हो तो लाइक ठोको, चैनल सब्सक्राइब करो और कमेंट करके बताओ – आपकी Dream11 टीम में कौन-कौन होगा?

Post a Comment