CSK की 4th हार से फैन्स सदमे में?
IPL 2025 में एक बार फिर रोमांच चरम पर पहुंच गया जब पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया। लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। पंजाब किंग्स ने एक युवा सलामी बल्लेबाज की बदौलत ना सिर्फ चेन्नई को हराया, बल्कि उसे लगातार चौथी हार भी थमा दी। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रियांश आर्य की, जिनका बल्ला चेन्नई के खिलाफ आग उगलता नजर आया।
Match Start
मैच की शुरुआत से ही माहौल जबरदस्त था। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ने शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाहट जरूर दिखाई, लेकिन उसके बाद तूफान आया, और इस तूफान का नाम था प्रियांश आर्य। जब टीम संकट में थी, तब प्रियांश ने मोर्चा संभाला और मैदान पर कहर बरपाया। उन्होंने महज़ 42 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से IPL इतिहास का संयुक्त चौथा सबसे तेज़ शतक ठोक डाला।
Punjab की Batting
पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन यह स्कोर आसान नहीं था। शुरुआती पांच विकेट केवल 83 रनों पर गिर गए थे, जिससे लग रहा था कि टीम 150 भी पार नहीं कर पाएगी। मगर तभी क्रीज पर आए प्रियांश और शशांक सिंह। दोनों ने मिलकर 34 गेंदों में 71 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली और टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया जिसे हासिल करना चेन्नई के लिए आसान नहीं था। शशांक सिंह ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रन बनाए और प्रियांश का बखूबी साथ निभाया। चेन्नई के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, मोईन अली और रवींद्र जडेजा सब के सब बुरी तरह पिटे। खासतौर पर डेथ ओवर्स में पंजाब ने रन लुटा दिए और 200 पार का आंकड़ा आराम से पार कर लिया।
Csk Batting
अब बारी थी चेन्नई की बल्लेबाज़ी की। फैंस को उम्मीद थी कि महेन्द्र सिंह धोनी की टीम पलटवार करेगी और जीत के रास्ते पर लौटेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआत में रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। कॉन्वे इस दौरान शानदार फॉर्म में दिखे और 49 गेंदों में 69 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। रचिन रविंद्र ने भी 36 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह लंबा टिक नहीं पाए। इसके बाद शिवम दुबे मैदान पर उतरे और कॉन्वे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। मैच उस वक्त पूरी तरह से बराबरी पर लग रहा था!
Bowler का जलवा
लेकिन फिर आई लॉकी फर्ग्युसन की एंट्री। लॉकी ने दो बड़े विकेट झटककर पंजाब को वापसी दिला दी। लॉकी फर्ग्युसन की रफ्तार के आगे चेन्नई के बल्लेबाज परेशान नजर आए। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके और गेम को पूरी तरह पंजाब की झोली में डाल दिया। चेन्नई आखिरी ओवरों में रन तो बना रही थी, लेकिन जीत की दूरी धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। आखिरी ओवरों में महेन्द्र सिंह धोनी की एंट्री हुई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। धोनी ने कुछ बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश जरूर की लेकिन रन रेट बहुत ज्यादा हो चुका था। चेन्नई की टीम 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई।
Match Result
ये लगातार चेन्नई की चौथी हार है और IPL 2025 के इस सीज़न में उनकी स्थिति अब बेहद चिंताजनक हो गई है। धोनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है।वहीं पंजाब किंग्स के लिए ये जीत बेहद खास है। एक युवा खिलाड़ी ने ना सिर्फ मैच जिताया, बल्कि एक मजबूत टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन कर डाला। प्रियांश आर्य को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है और अब वह पॉइंट्स टेबल में एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अगर टीम ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल नहीं होगा।
Ipl New Star Player & Final Conclusion
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के कप्तान ने प्रियांश की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य का सुपरस्टार है और आने वाले समय में टीम इंडिया में जगह बना सकता है। वहीं चेन्नई के कोच ने माना कि टीम को मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाने में दिक्कत हो रही है और इस पर काम करना जरूरी है। अब सभी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स के अगले मैच पर हैं। क्या धोनी की टीम वापसी कर पाएगी या ये हार का सिलसिला जारी रहेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि इस मुकाबले ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया और IPL में एक नया सितारा उभर कर सामने आया है।

Post a Comment