IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला!
दोस्तों, IPL 2025 में धूम मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है! वो अब मुंबई टीम से नहीं खेलना चाहते! तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि जायसवाल को अपना घरेलू क्रिकेट स्टेट बदलना पड़ा? इस वीडियो में जानेंगे पूरी कहानी!
यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला
यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को ईमेल लिखकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा है ताकि वो अब गोवा की टीम से खेल सकें.
MCA का बयान
MCA के सूत्रों का कहना है कि जायसवाल ने गोवा जाने का कारण निजी बताया है, लेकिन ये फैसला क्यों लिया गया, इसका खुलासा अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है.
करीबी लोगों ने की पुष्टि
यशस्वी के करीबी भी इस खबर को कन्फर्म कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जायसवाल अब गोवा की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं.
पिछले साल का प्रदर्शन
पिछले साल बीसीसीआई ने निर्देश दिया था कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. तब जायसवाल ने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेला था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
मुंबई छोड़ने की वजह?
वैसे यशस्वी पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने मुंबई से गोवा का रुख किया है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा के लिए खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने मौके की कमी के चलते ऐसा किया था. जबकि जायसवाल के केस में ऐसा नहीं है!
यशस्वी जायसवाल का करियर
अगर जायसवाल के First-Class क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें, तो वो शानदार है! 36 मैच में 3712 रन (265 हाई स्कोर),13 शतक और 12 अर्धशतक, List A में 33 मैच, 1526 रन (5 शतक, 7 अर्धशतक)
इंटरनेशनल करियर
2023 में डेब्यू, 19 टेस्ट - 1798 रन (4 शतक),1 वनडे - 15 रन, 23 T20 - 723 रन (1 शतक)
कन्क्लूजन
अब देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल के इस नए फैसले का उनके करियर पर क्या असर पड़ता है! क्या मुंबई से गोवा जाना उनके लिए सही रहेगा? आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं!

Post a Comment