ईशान किशन की वापसी अब नामुमकिन?
दोस्तों, क्या ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी अब सिर्फ एक सपना बनकर रह जाएगी? BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन ईशान किशन को फिर से इग्नोर कर दिया गया है! आखिर BCCI ने ऐसा फैसला क्यों लिया? क्या किशन के करियर पर अब खतरा मंडरा रहा है? आइए, जानते हैं पूरी कहानी!
ईशान किशन के लिए बुरी खबर
साल 2023 में BCCI ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर, दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। वजह थी – घरेलू क्रिकेट न खेलना! लेकिन अब श्रेयस अय्यर की तो वापसी लगभग तय है, वहीं ईशान किशन के लिए राहें अभी भी मुश्किल बनी हुई हैं।स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि किशन ने अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश तो की है, लेकिन उनका प्रदर्शन अब भी उस स्तर का नहीं है कि उन्हें दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए।
Kyu हुई अनदेखी?
अब सवाल ये उठता है कि BCCI किशन को इग्नोर क्यों कर रही है?IPL 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ 320 रन बनाए, औसत सिर्फ 23 का रहा।रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा, इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो कुछ खास नहीं कर सके।साल 2024 से उनका T20 औसत सिर्फ 28.04 रहा है, जो एक टॉप विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के लिए काफी कम है।यानी कि लगातार फ्लॉप प्रदर्शन ने किशन के करियर को मुश्किल में डाल दिया है।
श्रेयस अय्यर की जबरदस्त वापसी!
अब बात करें श्रेयस अय्यर की, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाए।IPL 2024 में KKR को कप्तानी में चैंपियन बनाया।BCCI उनकी मेहनत और प्रदर्शन से खुश है, इसलिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में फिर से जगह मिलने वाली है। तो दोस्तों, क्या ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं? या फिर वो जबरदस्त वापसी करके सबको चौंका देंगे? आपकी राय क्या है – क्या ईशान किशन को एक और मौका मिलना चाहिए? कमेंट में बताइए!

Post a Comment