जब लखनऊ की धरती पर गूंजा जीत का जश्न!
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में IPL 2025 का ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स। और इस रोमांचक भिड़ंत में लखनऊ की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 6 विकेट से धूल चटा दी।
निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम ने मचाया धमाल
जब मुकाबला निर्णायक मोड़ पर था, तब मैदान पर उतरे निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम। और इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तूफानी अंदाज़ में बैटिंग करते हुए मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोके और जीत की नींव मजबूत कर दी। आखिरी ओवर में लखनऊ को चाहिए थे सिर्फ 6 रन, और गेंदबाज़ी कर रहे थे साई किशोर। लेकिन तीसरी ही गेंद पर मैच खत्म! लखनऊ ने 19.3 ओवर में ही 186 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात की पारी – गिल और साई सुदर्शन ने दी दमदार शुरुआत
इस मैच में टॉस लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआती ओवर्स में उनका ये फैसला भारी पड़ता नज़र आया। गुजरात की सलामी जोड़ी – शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जबरदस्त शुरुआत दी और टीम को 100 रन तक बिना किसी नुकसान के पहुंचा दिया। लेकिन फिर आया लखनऊ का बाउंसबैक। बीच के ओवरों में रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट झटके और गुजरात की रनगति पर ब्रेक लगाया।
गुजरात टाइटन्स का स्कोर रहा – 180/6 (20 ओवर)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जवाब में बनाया – 186/4 (19.3 ओवर), नतीजा – लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले ने IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल को और भी रोचक बना दिया है। लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम – दोनों ने न सिर्फ बेहतरीन बैटिंग की, बल्कि दबाव के माहौल में भी संयम बनाए रखा।

Post a Comment