SRH VS KXIP IPL 2025 Highlights:
आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और शनिवार की रात हैदराबाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसे क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे। मैच का स्कोर सुनिए, और यकीन करना मुश्किल होगा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन ठोक डाले। जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 247 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज कर डाला।
Punjab Batting Attack
बात करें पंजाब की बल्लेबाज़ी की, तो ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सिर्फ 6 ओवर में बोर्ड पर 66 रन लगा दिए। प्रियांश ने 13 गेंदों में 36 रन ठोके तो प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में 42 रन कूटे। नेहल वढेरा ने 22 गेंदों में 27 रन जोड़े, लेकिन असली धमाका हुआ कप्तान श्रेयस अय्यर की बैटिंग से। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली।
फिनिशिंग टच दिया मार्कस स्टॉयनिस ने,
जिन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के जड़कर सबको चौंका दिया।
स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में 34 रन बनाकर पंजाब को 245 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
Hyderabad Batting Attack
अब बारी थी हैदराबाद की, और फिर शुरू हुआ अभिषेक शर्मा का तूफान।ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर दी।हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन शो का हीरो रहा अभिषेक शर्मा। अभिषेक ने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने लगाए 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के। जब वो आउट हुए तो मैच SRH की मुठ्ठी में था। हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
Bowling Attack
गेंदबाज़ी की बात करें, तो हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए, जबकि ईशान मलगा को दो सफलता मिली।
फाइनल स्कोर कुछ यूं रहा:
• पंजाब किंग्स: 245/6 (20 ओवर)
• सनराइजर्स हैदराबाद: 247/2 (18.3 ओवर)
इस जीत के साथ हैदराबाद ने ये साफ कर दिया कि वो इस सीज़न के सबसे खतरनाक टीमों में से एक हैं, और अभिषेक शर्मा ने खुद को बतौर अगला सुपरस्टार पेश कर दिया है।

Post a Comment