Virat Kohli की 1000 करोड़ की दुनिया | कारों का किंग, ब्रांड्स का बादशाह | Kohli Lifestyle 2025

Virat Kohli का Total Net Worth 👑

क्रिकेट का किंग… मैदान का शेर… और करोड़ों दिलों की धड़कन—विराट कोहली। जिन्होंने बल्ले से तो इतिहास रच ही दिया, लेकिन अब उनका रुतबा सिर्फ 22 गज की पिच तक सीमित नहीं रहा। आज हम बात करेंगे उस विराट सफर की, जिसने एक मिडल क्लास लड़के को बना दिया एक ग्लोबल आइकन, जिसकी नेटवर्थ अब 1000 करोड़ के पार जा चुकी है। तो चलिए जानते हैं विराट कोहली की लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, इनकम सोर्स, कार कलेक्शन और फैमिली लाइफ के बारे में… एकदम स्टाइल में!


कोहली की शुरुआत और स्टारडम

दिल्ली के एक सिंपल परिवार से निकल कर, कोहली ने क्रिकेट को अपना जुनून बनाया। 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, और फिर पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा। अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया, कप्तान बने, और फिर बन गए ‘रन मशीन’। आज, उनका नाम सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। ब्रांड, सोशल मीडिया, फैशन, इन्वेस्टमेंट – हर जगह छाए हुए हैं किंग कोहली।

नेट वर्थ का गेम 🤑

अब बात करते हैं सबसे दिलचस्प पहलू की – विराट कोहली की कुल संपत्ति।2024 के आंकड़ों के मुताबिक, कोहली की नेट वर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है।ये आंकड़ा उन्हें इंडिया के सबसे अमीर एक्टिव क्रिकेटर की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा देता है, हालांकि, हाल ही में अजय जडेजा को ‘जामसाहेब’ बनने का गौरव मिला, जिससे उन्होंने नेट वर्थ में कोहली को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन ब्रांड वैल्यू और ग्लोबल फैनबेस की बात करें, तो विराट कोहली का कोई मुकाबला नहीं।

सैलरी और इनकम Sources 

अब सवाल आता है – इतनी कमाई आती कहां से है? तो जनाब, कोहली की कमाई होती है तीन मेन सोर्सेस से:
1. BCCI कॉन्ट्रैक्ट – A+ ग्रेड में शामिल हैं, जिससे सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।
2. IPL – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हर सीजन में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलते हैं।
3. ब्रांड एंडोर्समेंट्स – और यही है असली गेम चेंजर।"

विराट कोहली – ब्रांड्स का बादशाह

कोहली आज एक वॉकिंग ब्रांड हैं। वो 30 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, जिनमें शामिल हैं: Puma, MRF,Audi, MPL, Boost, Blue Tribe, Hero, Fire-Boltt, Digit Insurance, Philips, Vivo, Himalaya, Myntra, Tissot, Toothsi, Rage Coffee, Too Yumm, Uber India, Volini, Amaze Batteries, etc.

बताया जाता है कि कोहली हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के भी लाखों में चार्ज करते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला प्रोफाइल है।

कोहली का बिजनेस माइंड

कोहली सिर्फ ब्रांड एंडोर्स नहीं करते, बल्कि वो खुद बिजनेसमैन भी हैं। उनके कुछ बड़े इन्वेस्टमेंट्स:
• Chisel Fitness – एक जिम चेन
• WROGN – खुद का क्लोदिंग ब्रांड
• Nueva – मुंबई में रेस्टोरेंट
• Blue Tribe – प्लांट-बेस्ड फूड स्टार्टअप
• Sport Convo – स्पोर्ट्स सोशल नेटवर्क
• Digit Insurance – यहां भी कोहली ने बड़ा निवेश किया है।मतलब ये कि कोहली बल्ला ही नहीं, दिमाग भी जबरदस्त चलाते हैं।

कार कलेक्शन – कोहली का लक्जरी स्टाइल

अब बात करते हैं उस चीज़ की जो हर विराट फैन जानना चाहता है – उनका कार कलेक्शन। विराट कोहली के गैराज में मौजूद हैं ये शानदार गाड़ियां:
1) Audi Q7 – कीमत 75 लाख रुपये
2) Audi R8 LMX – करीब 3 करोड़
3) Audi RS5 – 1.13 करोड़
4) Land Rover Vogue – 2.3 Crore 
5) Bentley Continental GT – 4 करोड़
6) Toyota Fortuner – 50 लाख
7) Renault Duster – सबसे सिंपल गाड़ी, जिसकी कोहली ने खूब तारीफ की है। इनके अलावा विराट के पास खुद की कुछ कस्टमाइज्ड बाइक्स भी हैं।

रॉयल लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टीज

कोहली सिर्फ कारों तक ही सीमित नहीं हैं। उनके पास रियल एस्टेट में भी जबरदस्त इन्वेस्टमेंट है :- 
• मुंबई – Worli में समंदर के सामने 34 करोड़ रुपये का फ्लैट
• गुरुग्राम – 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार प्रॉपर्टी
• गोवा – एक प्राइवेट विला, जहां वो फैमिली के साथ वेकेशन मनाते हैं। कोहली का हर दिन, हर पल – रॉयल स्टाइल से भरा होता है।

फैमिली लाइफ – परफेक्ट फैमिली मैन

11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी रचाई। आज वो एक लविंग हसबैंड और डेडिकेटेड फादर हैं।कोहली-अनुष्का की बेटी वामिका का जन्म हुआ 2021 में और इस साल 15 फरवरी 2024 को बेटे 'अकाय' का जन्म हुआ।विराट अक्सर फैमिली के साथ समय बिताते नजर आते हैं – और यही उन्हें बनाता है सबका चहेता।

Final Thoughts 💬 

विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं… एक ब्रांड हैं। वो मेहनत, लगन, और फोकस का दूसरा नाम हैं। उनकी कहानी हर युवा को इंस्पायर करती है कि अगर सपना बड़ा है और मेहनत सच्ची है, तो कोई भी विराट बन सकता है। कमेंट्स में बताओ – विराट कोहली की कौन सी बात आपको सबसे ज्यादा इंस्पायर करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post