RCB का नया कप्तान बना हीरो!
17 सालों से जिस ट्रॉफी के पीछे भागती आ रही थी RCB, अब लगता है उसी ट्रॉफी की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है। और इस बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बना है टीम का नया कप्तान – रजत पाटीदार। जी हां दोस्तों, IPL 2025 की शुरुआत से पहले जब RCB ने विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़कर रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह फैसला इतना बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। लेकिन अब, सिर्फ चार मैचों में तीन जीत के साथ RCB ने दिखा दिया है कि यह सीजन उनके लिए खास है। और वानखेड़े स्टेडियम में मिली जीत… वो भी 10 साल बाद… इस बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल है।
वानखेड़े में 10 साल बाद जीत – इतिहास रच दिया RCB ने
सोमवार की रात, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 का ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया। और इस मुकाबले में RCB ने MI को 12 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। ये जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि 10 साल बाद उसी मैदान पर मिली जीत थी, जहां RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत थी – रजत पाटीदार की कप्तानी और उनकी बल्लेबाज़ी।
कप्तान बना मैन ऑफ द मैच – लेकिन दिल जीत ली उनकी बातों ने!
रजत पाटीदार ने सिर्फ कप्तानी से ही नहीं, बल्कि अपने बल्ले से भी कमाल कर दिया। 32 गेंदों में 64 रन, वो भी 200 की स्ट्राइक रेट से। मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।लेकिन सबसे बड़ी बात तो तब हुई जब उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रजत ने जो बातें कहीं, उसने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया।उन्होंने कहा:यह वाकई एक बेहतरीन मैच था। लेकिन इस अवॉर्ड का असली हकदार हमारी गेंदबाज़ी यूनिट है। वानखेड़े जैसी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर पिच पर गेंदबाज़ों ने जो कमाल किया, वह लाजवाब था। खासकर हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने योजनाओं को जैसे अंजाम दिया, उससे मैं बेहद खुश हूं। और क्रुणाल ने भी अंत में जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वो काबिल-ए-तारीफ थी। सोचिए, 64 रन मारकर मैन ऑफ द मैच बनते हैं लेकिन फिर भी कहते हैं कि असली क्रेडिट गेंदबाज़ों का है। यही होता है असली कप्तान, जो खुद से पहले अपनी टीम को रखता है।
क्रुणाल पांड्या – Zero से Hero तक का सफर
अब बात करते हैं उस खिलाड़ी की, जिसे लेकर सबको शंका थी – क्रुणाल पांड्या। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब क्रुणाल गेंदबाज़ी करने आए तो अपने पहले तीन ओवर में काफी रन लुटा दिए। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। लेकिन रजत पाटीदार ने भरोसा नहीं तोड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी भी क्रुणाल को ही सौंपी। और फिर जो हुआ, उसने पूरा मैच पलट दिया! क्रुणाल पांड्या ने अंतिम ओवर में 3 विकेट चटकाए और RCB को जीत दिला दी। रजत पाटीदार ने मैच के बाद बताया कि यह सब एक रणनीति के तहत हुआ। उन्होंने कहा: हम चाहते थे कि मैच को डीप लेकर जाएं। इसलिए 18वां ओवर भुवनेश्वर को और 19वां जोश हेज़लवुड को दिया। इससे बल्लेबाज़ों पर दबाव बना और फिर अंतिम ओवर में क्रुणाल को मौका दिया, और उसने खुद को साबित कर दिखाया।क्या कमाल की प्लानिंग थी ये। और इसी प्लानिंग की वजह से RCB जीत के ट्रैक पर लौट आई है।
रजत पाटीदार की कप्तानी में क्या बदला है?
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB का जो रूप देखने को मिला है, वो वाकई अलग है। कुछ मुख्य बातें जो इस बदलाव के पीछे हैं: टीम वर्क का फोकस – हर खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी जा रही है, और कप्तान खुद पीछे हटकर उन्हें चमकने का मौका दे रहा है। अब कोई एक खिलाड़ी टीम को खींच नहीं रहा। सब मिलकर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं। जैसे क्रुणाल को आखिरी ओवर देना, या टाइमिंग के साथ गेंदबाज़ी रोटेशन करना – ये सब रजत की क्रिकेट समझ का सबूत है। RCB अब बिना किसी दबाव के खेल रही है। मैच हारने का डर नहीं, सिर्फ जीतने की भूख है।
फैन्स का रिएक्शन – सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए पाटीदार
जैसे ही RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया, सोशल मीडिया पर #RajatPatidar और #RCB ट्रेंड करने लगा। फैन्स कहने लगे – “Captain Cool is here! कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि “अगर यही फॉर्म रहा, तो इस बार ट्रॉफी जरूर बेंगलुरु आएगी।”
विराट कोहली का रोल – बैकस्टेज लीडरशिप
अब सवाल उठता है विराट कोहली कहां हैं? तो आपको बता दें कि विराट कोहली टीम में हैं, खेल भी रहे हैं, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी उन्होंने छोड़ दी है। लेकिन डगआउट में उनका एक्सपीरियंस और गाइडेंस आज भी टीम को मजबूत बना रहा है। विराट पाटीदार को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं, और यही टीम स्पिरिट RCB को जीत की ओर ले जा रही है।
RCB का अगला मुकाबला – क्या जीत का सिलसिला जारी रहेगा?
RCB अब तक 4 मैचों में से 3 जीत चुकी है। अगला मुकाबला और भी बड़ा होगा, क्योंकि सामने होगी एक और खतरनाक टीम। अब देखना ये होगा कि रजत पाटीदार की कप्तानी में क्या RCB इसी जोश के साथ आगे बढ़ती है या नहीं। तो दोस्तों, आपको क्या लगता है – क्या इस बार रजत पाटीदार RCB को IPL ट्रॉफी दिला पाएंगे?कमेंट करके जरूर बताइए और अगर वीडियो पसंद आया हो तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूलें Cricket Khabari को – जहां क्रिकेट की हर खबर मिलती है सबसे पहले और सबसे हटके अंदाज़ में।

Post a Comment