RCB vs DC Dream11 Team | आज कौन बनेगा गेम चेंजर? विराट या राहुल? देखिए पूरी Dream Team

RCB vs DC Dream11 Team

आज का दिन आईपीएल 2025 के इतिहास में दर्ज होने वाला है… क्योंकि दो सबसे तगड़ी और इन-फॉर्म टीमें भिड़ने जा रही हैं – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स!एक तरफ है विराट कोहली की फॉर्म में लौटी बेंगलुरु, तो दूसरी ओर है अक्षर पटेल की कप्तानी वाली बेहतरीन दिल्ली टीम।दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप की रेस में हैं और आज का मैच असली ‘हाई-वोल्टेज’ टक्कर देने वाला है।तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं –आज के मुकाबले की बेस्ट Dream11 टीम, कप्तान-वाइस कप्तान की चॉइस, पिच रिपोर्ट, और दोनों स्क्वॉड की ताकत।


Match Preview 

RCB vs DC: टॉप की जंग, दिल्ली कैपिटल्स – इस सीजन अब तक अजेय! 3 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर। वहीं RCB – 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, सिर्फ एक हार मिली है वो भी घर में। मतलब, ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि प्लेऑफ की मजबूत दावेदारी तय करने वाला है।

Pitch Report - चिन्नास्वामी का हाल

मैच खेला जाएगा बेंगलुरु के फेमस चिन्नास्वामी स्टेडियम में।
यहां की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है – हाई स्कोरिंग मैच, छोटे बाउंड्री और फ्लैट विकेट।मतलब, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और डेथ ओवर के बॉलर Dream11 में सबसे ज़्यादा पॉइंट्स बटोर सकते हैं।अगर दिल्ली पहले बैटिंग करती है तो स्टार्क और कुलदीप के ओवर गेम बदल सकते हैं।
वहीं बेंगलुरु के लिए हेजलवुड और क्रुणाल पंड्या डेथ ओवर्स में X फैक्टर साबित हो सकते हैं।

Dream11 Team Analysis

विकेटकीपर –

केएल राहुल – बेहतरीन फॉर्म में हैं, ओपनिंग करते हैं, विकेट के पीछे भी पॉइंट्स देंगे।
फिल सॉल्ट – आक्रामक बल्लेबाज, पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं।

बल्लेबाज –

विराट कोहली – चिन्नास्वामी के राजा, यहां का हर कोना उन्हें जानता है।
फाफ डुप्लेसिस – एक्सपीरियंस और क्लास का परफेक्ट कॉम्बो।
रजत पाटीदार – इस सीज़न में लगातार शानदार प्रदर्शन।

ऑलराउंडर –

अक्षर पटेल – बॉल और बैट दोनों से उपयोगी, कप्तानी का अनुभव भी साथ है।
विप्रज निगम – इस सीजन की नई खोज, मिडल ओवर्स में विकेट टेकर।
क्रुणाल पंड्या – हरफनमौला खिलाड़ी, ड्रीम टीम का परमानेंट मेंबर।

गेंदबाज –

जोश हेजलवुड – डेथ ओवर्स में यॉर्कर स्पेशलिस्ट।
मिचेल स्टार्क – नई गेंद से खतरनाक, पुरानी गेंद से भी उतने ही खतरनाक।
यश दयाल – इम्प्रेस कर रहे हैं अपनी लाइन-लेंथ से।

Captain-Vice Captain Picks

Captain – रजत पाटीदार / फिल सॉल्ट , दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। सॉल्ट शुरुआत में मारते हैं, पाटीदार मिडिल ओवर्स में एंकरिंग करते हैं।
Vice Captain – फाफ डुप्लेसिस / क्रुणाल पंड्या
डुप्लेसिस अगर सेट हो गए तो शतक मारा जा सकता है।
क्रुणाल हर ओवर में कुछ न कुछ पॉइंट्स दिला सकते हैं – बॉल और बैट दोनों से।

Playing XI Prediction – RCB

1. फिल सॉल्ट
2. विराट कोहली
3. देवदत्त पडिक्कल
4. रजत पाटीदार (कप्तान)
5. लियाम लिविंगस्टोन
6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
7. टिम डेविड
8. क्रुणाल पंड्या
9. भुवनेश्वर कुमार
10. जोश हेजलवुड
11. यश दयाल
बेंच पर मौजूद अहम खिलाड़ी – सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड

Playing XI Prediction – DC

1. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
2. केएल राहुल (विकेटकीपर)
3. अभिषेक पोरेल
4. समीर रिजवी
5. अक्षर पटेल (कप्तान)
6. ट्रिस्टन स्टब्स
7. विप्रज निगम
8. मिशेल स्टार्क
9. कुलदीप यादव
10. मोहित शर्मा
11. मुकेश कुमार
बेंच पर मौजूद स्टार्स – फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, टी नटराजन

RCB के लिए X-Factor –

क्रुणाल पंड्या – स्पिन के साथ मिडिल ओवर्स में कंट्रोल और बल्ले से बड़ी पारी का दम। हेजलवुड – स्लो बॉल, यॉर्कर और एक्सपीरियंस का कॉम्बिनेशन।

DC के लिए X-Factor –

स्टार्क – शुरुआती विकेट DC को मैच में बना सकते हैं। विप्रज निगम – ये खिलाड़ी चुपचाप विकेट ले रहा है, Dream11 में सरप्राइज़ पैकेज।

Final Dream11 Team 👑

Safe & Grand League दोनों के लिए केएल राहुल, फिल सॉल्ट, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत Patidar, अक्षर पटेल, विप्रज निगम, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, यश दयाल, Captain – रजत पाटीदार (GL में फिल सॉल्ट ट्राय कर सकते हैं) ,Vice Captain – क्रुणाल पंड्या / फाफ डुप्लेसिस, तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की ड्रीम11 टीम और मैच एनालिसिस! कमेंट में बताइए –आज के मैच का असली हीरो कौन होगा – विराट, राहुल या कोई सरप्राइज़ प्लेयर?

Post a Comment

Previous Post Next Post