RCB vs DC Highlights IPL 2025!
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रोमांच चरम पर था, लेकिन अंत में बाज़ी मारी दिल्ली कैपिटल्स ने। केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
बेंगलुरु की पारी - जोरदार शुरुआत, फीका अंजाम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी। फिल सॉल्ट ने महज़ 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जड़कर 37 रन बनाए, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौटे। कोहली ने भी 14 गेंदों में 22 रन जोड़े, लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
देवदत्त पडिक्कल (1 रन), लियाम लिविंगस्टोन (4 रन), और जितेश शर्मा (3 रन) पूरी तरह फ्लॉप रहे। रजत पाटीदार ने 25 रन बनाए लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें चलता किया। टिम डेविड ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को 163 तक पहुंचाया। आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर तक 102/5 था और 8 ओवर के अंदर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। इस बीच टीम सिर्फ 2 चौके और 1 छक्का ही लगा सकी।
दिल्ली की शुरुआत खराब
राहुल और स्टब्स ने किया कमाल 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर तक ही दिल्ली ने फाफ डु प्लेसिस (2 रन) और फ्रेजर मेक्गर्क (7 रन) के विकेट गंवा दिए। अभिषेक पोरेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए, लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। इसके बाद आए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने मैच की तस्वीर ही बदल दी। राहुल ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 93 रन ठोके, जिसमें चौकों-छक्कों की बारिश थी। वहीं स्टब्स ने भी 23 गेंदों में 38 रन की नाबाद तेजतर्रार पारी खेली।दोनों ने मिलकर 55 गेंदों में 111 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की और 17.5 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया।
बेंगलुरु की गेंदबाजी फीकी
आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए जबकि यश दयाल और सुयश ने 1-1 विकेट लिया। लेकिन उनकी गेंदबाजी राहुल और स्टब्स की आंधी के सामने पूरी तरह बिखर गई।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
इस शानदार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के अब 8 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में मजबूती से आगे बढ़ रही है। वहीं, आरसीबी को टूर्नामेंट की दूसरी हार झेलनी पड़ी, बावजूद इसके वो तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
मैन ऑफ द मैच - केएल राहुल
निश्चित ही इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिला दी। उनकी यह पारी IPL 2025 की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जा रही है। अंत में यही कहा जा सकता है — जब RCB को जीत पक्की लग रही थी, तभी आया केएल राहुल का तूफान और सब कुछ बदल गया।

Post a Comment