LSG vs PBKS: दिग्वेश राठी ने किया सोशल मीडिया पर बवाल!
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हर मैच में कुछ न कुछ मसालेदार देखने को मिल रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद जो हरकत की, उसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। क्या था वो खास जश्न? चलिए, जानते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की पूरी कहानी!
मैच की शुरुआत और LSG की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे ओवर में मार्कराम 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म जारी रही और वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। निकोलस पूरन ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 44 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन चहल ने उन्हें चलता कर दिया। डेविड मिलर और आयुष बडोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की। बडोनी ने 41 रन और अब्दुल समद ने 27 रन बनाए, जिसकी बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए।
पंजाब की पारी और दिग्वेश राठी का वायरल मोमेंट
172 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन तीसरे ओवर में दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को सिर्फ 8 रन पर आउट कर दिया।अब असली मज़ा तो इसके बाद आया! प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने फिल्मी अंदाज में हाथ पर टिकट काटने का इशारा किया, जैसे कि कह रहे हों – "चलो भाई, वापसी की फ्लाइट पकड़ लो!" इस जश्न ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। फैंस इसे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स के मशहूर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' से जोड़ रहे हैं। अंपायर ने तुरंत राठी को समझाया कि ऐसा न करें, लेकिन तब तक उनका जश्न वायरल हो चुका था।
पंजाब की धमाकेदार जीत
हालांकि, इस ड्रामे के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने कोई कोताही नहीं बरती। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने मिलकर LSG की बॉलिंग को ध्वस्त कर दिया। प्रभसिमरन ने 69 रन और अय्यर ने 52 रन ठोक दिए। नेहल वढेरा ने भी 43 रनों की शानदार पारी खेली और पंजाब ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
Final Thoughts
तो दोस्तों, क्या आपको दिग्वेश राठी का ये अंदाज पसंद आया या फिर आपको लगा कि ये ज्यादा हो गया? क्या ऐसे सेलिब्रेशन से क्रिकेट और मज़ेदार बनता है या फिर इसे रोकना चाहिए? अपनी राय कमेंट में बताइए!

Post a Comment