Bollywood की सबसे Glamorous Team Owner | Preity Zinta की Luxury Life & Net Worth का सच!

Preity Zinta की Luxury Life & Net Worth का सच!

कभी बॉलीवुड की बबलू गर्ल तो कभी IPL की बिंदास बॉस लेडी... आज हम बात कर रहे हैं उस एक्ट्रेस की, जिसने न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर राज किया, बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली! जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रीति जिंटा की। इस वीडियो में जानिए उनकी कुल संपत्ति, IPL से कमाई, उनके बंगले, कार कलेक्शन और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के बारे में…


शुरुआती करियर और बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री 

1998… शाहरुख़ और मनीषा कोईराला स्टारर फिल्म ‘दिल से’ में एक छोटी-सी लेकिन यादगार भूमिका निभाने वाली लड़की रातों-रात चर्चाओं में आ गई। वही लड़की थी प्रीति जिंटा। अपनी मासूम मुस्कान और दिल जीत लेने वाले एक्टिंग स्किल्स के साथ उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री में जगह बना ली। क्या कहना’, ‘सोल्जर’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई… मिल गया’, और ‘वीर-ज़ारा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने लीड रोल निभाया और 2000 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हो गईं।

बॉलीवुड से IPL तक का सफर 

लेकिन 2008 में प्रीति ने अचानक फिल्मों से ब्रेक ले लिया। और सबको चौंकाते हुए एंटर किया क्रिकेट की दुनिया में! IPL की शुरुआत हुई और उसी साल प्रीति बनीं एक फ्रेंचाइज़ी की ओनर — और वो भी इकलौती महिला ओनर। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की मालकिन बनने के लिए उन्होंने तीन और पार्टनर्स के साथ मिलकर करीब USD 76 मिलियन यानी ₹622 करोड़ की इन्वेस्टमेंट की। 2008 में ये टीम खरीदी गई थी और 2022 तक इसकी वैल्यू पहुंच चुकी है USD 925 मिलियन यानी ₹7,775 करोड़! सोचिए… एक एक्ट्रेस जो क्रिकेट की टीम की को-ओनर बनकर करोड़ों की वैल्यू बना चुकी है!

प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति 

अब आते हैं असली सवाल पर – आखिर प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति कितनी है? 2023 के आंकड़ों के अनुसार, उनकी नेट वर्थ करीब USD 30 मिलियन यानी ₹183 करोड़ के आसपास है। लेकिन यह आंकड़ा सिर्फ फिल्मों से नहीं आया। प्रीति एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कुछ शोज़ को होस्ट किया है, टीवी रियलिटी शोज़ में जज भी बनीं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। एक ब्रांड के लिए वो ₹1.5 करोड़ तक चार्ज करती हैं और सालाना उनकी कमाई ₹12 करोड़ के आसपास होती है।

Luxury Lifestyle

अब बात करते हैं प्रीति की लग्ज़री लाइफस्टाइल की – जो किसी रॉयलिटी से कम नहीं।

मकान:

मुंबई के पॉश इलाके में उनके पास दो आलीशान अपार्टमेंट्स हैं।शिमला में एक खूबसूरत हिल व्यू बंगला है, जिसकी कीमत ₹7 करोड़ से ज्यादा है, और अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक शानदार विला भी है, जहां वो अब ज़्यादातर समय बिताती हैं।

प्रोडक्शन स्टूडियो:

प्रीति का एक प्राइवेट प्रोडक्शन स्टूडियो भी है, जिसकी वैल्यू ₹600 करोड़ के आसपास आंकी गई है।

कार कलेक्शन:

Lexus LX 470, Mercedes Benz E Class (₹58 लाख), BMW और Porsche जैसी लग्ज़री कारें भी उनके गैरेज की शोभा बढ़ाती हैं।

प्रीति का परिवार और पर्सनल लाइफ 

प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने लॉस एंजेलिस बेस्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडएनफ से शादी की। 2021 में ये कपल सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों – एक बेटे और एक बेटी – के माता-पिता बने।अब प्रीति ज़्यादातर अमेरिका में रहती हैं, लेकिन IPL सीज़न में टीम का साथ देने के लिए हर साल भारत आती हैं और टीम के साथ मैदान में उत्साह से नजर आती हैं।

क्यों हैं प्रीति जिंटा Inspiration? 

एक समय की सुपरहिट हीरोइन, फिर क्रिकेट की दुनिया की ओनर, फिर एक फैमिली वुमन… प्रीति जिंटा ने हर रोल को बखूबी निभाया है।वो सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में नहीं, बल्कि बिज़नेस वर्ल्ड में भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनका आत्मविश्वास, बिज़नेस सेंस और लाइफस्टाइल आज की नई जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन है। तो दोस्तों, ये थी कहानी प्रीति जिंटा की – एक्ट्रेस से बिज़नेसवुमन बनने की। क्या आपको लगता है कि वो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और स्मार्ट सेलिब्रिटी हैं? कमेंट करके बताइए कि आपको प्रीति का कौन सा रोल सबसे पसंद है – एक्ट्रेस, टीम ओनर या फिर माँ?

Post a Comment

Previous Post Next Post