10 साल बाद वानखेड़े में RCB का तूफान! कोहली-पाटीदार का कमाल, क्रुणाल की गेदों ने मुंबई की उम्मीदें तोड़ी!

10 साल बाद वानखेड़े में RCB का तूफान!

10 साल बाद वानखेड़े में इतिहास दोहराया गया... विराट कोहली की क्लासिक बल्लेबाज़ी... रजत पाटीदार का तूफान... और फिर आया क्रुणाल पांड्या का कहर... हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की धमाकेदार कोशिश भी नहीं बचा पाई मुंबई को शर्मनाक हार से। IPL 2025 में RCB ने मचाया धमाल, और मुंबई को उसके ही घर में दे दी करारी शिकस्त! तो चलिए दोस्तों, विस्तार से जानते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की पूरी कहानी... शुरू से लेकर आखिरी गेंद तक!

RCB की पारी 

वानखेड़े में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत थोड़ी हिचकिचाती रही। पहला ही ओवर... सामने ट्रेंट बोल्ट... और फिल साल्ट को बोल्ड करके मुंबई ने पहले झटका दे दिया। लेकिन फिर आए किंग कोहली... और उनके साथ देवदत्त पडिक्कल! इन दोनों ने मिलकर मुंबई के बॉलिंग अटैक की हवा निकाल दी। विराट कोहली ने क्लास दिखाया, तो पडिक्कल ने पावर। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 91 रनों की शानदार पार्टनरशिप ने टीम को मज़बूती दी।

कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों के साथ बनाए 67 रन। पडिक्कल भी पीछे नहीं रहे... 22 गेंदों में ठोके 37 रन। इसके बाद पिच पर आए रजत पाटीदार... और फिर तो जैसे रन बरसने लगे। कोहली और पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 48 रनों की पार्टनरशिप ने स्कोर को तेजी से बढ़ाया। हालांकि 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने दो बड़े विकेट झटके – पहले कोहली और फिर लियाम लिविंगस्टोन को शून्य पर चलता किया। लेकिन RCB की गाड़ी नहीं रुकी...पाटीदार को मिला साथ जितेश शर्मा का... और फिर दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

पाटीदार ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 सिक्स के साथ बनाए 64 रन। वहीं जितेश शर्मा रहे नाबाद 40 रन बनाकर, सिर्फ 19 गेंदों में... 2 चौके और 4 छक्के उनकी पारी में शामिल रहे। RCB का स्कोर 20 ओवर में 221/5... वानखेड़े में एक बड़ा टारगेट! बात करें बॉलिंग की... तो ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 57 रन लुटाए – IPL करियर का सबसे महंगा स्पेल! हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट लिए, लेकिन रन बहुत खर्च कर दिए। जसप्रीत बुमराह इस मैच में पूरी तरह फीके नजर आए – कोई भी विकेट नहीं निकाल सके।

MI की पारी 

अब बारी थी मुंबई इंडियंस की। 222 का टारगेट... और सामने RCB की फॉर्म में चल रही टीम। लेकिन जैसे ही शुरुआत हुई, RCB ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। दूसरे ही ओवर में यश दयाल ने रोहित शर्मा को बोल्ड करके दिया पहला झटका। रोहित ने बनाए सिर्फ 17 रन। इसके बाद रियान रिकेल्टन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके – 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने कुछ देर तक संघर्ष किया और तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। लेकिन फिर मुंबई ने 94 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए।यहां से मैच थोड़ा एकतरफा लगने लगा था... लेकिन तभी शुरू हुआ तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का तूफान!

तिलक ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ ठोके 56 रन। वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 12 गेंदों में बना डाले 42 रन – 3 चौके और 4 सिक्स! मैदान में जैसे हलचल मच गई... वानखेड़े में हर सीट पर रोमांच बैठा था! दोनों ने सिर्फ 34 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पार्टनरशिप की और मैच को एकदम रोमांचक मोड़ पर ले आए। 18वें ओवर में जब तिलक आउट हुए, मुंबई को आखिरी तीन ओवर में चाहिए थे 41 रन। 19वें ओवर में हार्दिक भी चलते बने।

अब बारी थी आखिरी ओवर की मुंबई को चाहिए थे 19 रन... और गेंदबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या! हां, वही क्रुणाल जो आमतौर पर ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं – लेकिन आज वो गेंद से सुपरस्टार बन गए! क्रुणाल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और तीन विकेट चटकाए – मिचेल सैंटनर (8), नमन धीर (11), और दीपक चाहर (0) को आउट करके मुंबई की बची-खुची उम्मीद भी खत्म कर दी। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में बना पाई सिर्फ 209/9 और 12 रन से मैच हार गई।

मैच के हीरो 

इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी रहे, लेकिन अगर टॉप पर किसी का नाम आता है तो वो हैं: विराट कोहली: क्लासिक बल्लेबाज़ी, 67 रनों की शानदार पारी! रजत पाटीदार: 32 गेंदों में 64 रन, पूरी पारी को फिनिश करने का काम किया! जितेश शर्मा: अंतिम ओवर्स में नाबाद 40 रन और बड़े-बड़े शॉट्स! क्रुणाल पांड्या: सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट, मैच का पासा पलट दिया! यश दयाल और जोश हेजलवुड: दोनों ने लिए दो-दो विकेट, शुरू में RCB को बढ़त दिलाई।

MI की हालत खराब 

अब अगर बात करें मुंबई इंडियंस की स्थिति की... तो IPL 2025 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 5 में से 4 मुकाबले हार चुके हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या की रणनीति लगातार सवालों के घेरे में है। बुमराह की वापसी के बाद भी गेंदबाज़ी में धार नजर नहीं आई। बैटिंग में तिलक और हार्दिक ने कोशिश ज़रूर की, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।

RCB का जलवा 

दूसरी ओर RCB ने चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति बना ली है। विराट कोहली जब रन बना रहे होते हैं, तो पूरी टीम में एक अलग ही आत्मविश्वास नजर आता है, पाटीदार और जितेश जैसे युवा खिलाड़ी लगातार योगदान दे रहे हैं, और टीम का बैलेंस मजबूत दिख रहा है। तो दोस्तों, IPL 2025 में RCB ने दिखा दिया कि वानखेड़े की दीवार भी गिर सकती है! 10 साल बाद मुंबई को उसके ही गढ़ में हराकर बेंगलुरु ने अपने फैंस को तोहफा दे दिया है। कोहली, पाटीदार, क्रुणाल – हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और यही है एक चैम्पियन टीम की पहचान। अब आगे क्या होता है? क्या मुंबई वापसी कर पाएगी या इस सीजन उनका हाल और बिगड़ने वाला है? आपका क्या कहना है – कौन बना मैच का असली हीरो? कमेंट में जरूर बताएं!

Post a Comment

Previous Post Next Post