Punjab vs RR Match Review
दोस्तों, क्या आपने भी सोचा था कि पंजाब किंग्स ये मैच जीत जाएगी? जब नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर टिके हुए थे, तो लग रहा था कि मुकाबला पंजाब की जेब में है... लेकिन फिर आई सिर्फ दो गेंदें... और सब कुछ बदल गया! आज हम बात करेंगे पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के उस हाई-वोल्टेज मैच की, जहां पंजाब की उम्मीदें सिर्फ दो गेंदों में टूट गईं। तो चलिए शुरू करते हैं ये पूरा किस्सा...
राजस्थान की धमाकेदार बैटिंग
“मुल्लांपुर के मैदान पर जब राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने आईं, तो उम्मीद थी एक कांटे की टक्कर की। लेकिन राजस्थान की टीम ने टॉस जीतते ही तय कर लिया था – आज कुछ अलग करना है! कप्तान संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 205 रन ठोक दिए। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की।जायसवाल ने तेज़ तर्रार 36 रन बनाए, जबकि बटलर ने दिखाया अपना क्लास। संजू सैमसन और रियान पराग ने फिर मोर्चा संभाला और बड़े शॉट्स खेले। पराग ने सिर्फ 25 गेंदों में 47 रन ठोककर गेंदबाज़ों की हालत पतली कर दी।आखिर में शिमरोन हेटमायर और अश्विन की ताबड़तोड़ हिटिंग ने स्कोर को पार पहुंचाया 200 के। राजस्थान ने दमदार 205 रन बना दिए। अब बारी थी पंजाब किंग्स की बैटिंग की... क्या वे इस लक्ष्य को हासिल कर पाए?”
पंजाब की शुरुआत – लड़खड़ाती लेकिन फिर संभलती पारी
दोस्तों, जब कोई टीम 200 से ऊपर रन चेज़ कर रही हो, तो शुरुआत अच्छी होना ज़रूरी है। लेकिन पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर तो जैसे नींद में था। जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा – चारों जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे।स्कोर था 4 विकेट पर 70 रन। मैच एकतरफा लगने लगा था।लेकिन तभी मैदान में उतरे इम्पैक्ट प्लेयर – नेहल वढेरा। और उनके साथ थे ग्लेन मैक्सवेल। इन दोनों ने मिलकर ऐसा गेम पलटा, कि एक पल को राजस्थान की टेंशन बढ़ गई!
नेहल वढेरा की जबरदस्त फाइटबैक
“नेहल वढेरा ने दिखा दिया कि वो क्यों एक राइजिंग स्टार हैं। जब पूरी टीम दबाव में थी, तब उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की।नेहल वढेरा ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए – 4 चौके और 3 शानदार छक्के।मैक्सवेल ने उनका अच्छा साथ दिया और 30 रनों की पारी खेली।इन दोनों की साझेदारी ने पंजाब को जीत की उम्मीद दिला दी थी।131 रन हो चुके थे, और सिर्फ 4 विकेट गिरे थे। पंजाब को सिर्फ 75 रन चाहिए थे 30 गेंदों में। लेकिन फिर आया वो लम्हा... जब सब कुछ पलट गया।”
दो गेंदों की कहर – गेम का टर्निंग पॉइंट
15वें ओवर की आखिरी गेंद – गेंदबाज़ थे महीश तीक्षणा और सामने थे ग्लेन मैक्सवेल। गेंद डाली और यशस्वी जायसवाल ने कैच पकड़कर मैक्सवेल को आउट कर दिया।
मैक्सवेल आउट – पंजाब पर दबाव।
अगले ओवर की पहली ही गेंद – वानिंदु हसरंगा की गेंद पर नेहल वढेरा ने स्लॉग स्वीप मारा डीप मिडविकेट की ओर... और वहां फील्डिंग कर रहे थे ध्रुव जुरेल। जुरेल ने आगे डाइव लगाई और ज़मीन से कुछ इंच ऊपर कैच लपक लिया। क्या शानदार फील्डिंग!”
नेहल वढेरा भी आउट – पंजाब की उम्मीदें चूर-चूर।
दोस्तों, ये दो विकेट सिर्फ दो गेंदों में गिरे... और इसी के साथ मैच पूरी तरह राजस्थान के पक्ष में चला गया। बाकी बल्लेबाज़ों की नाकामी और हार की कहानी इसके बाद कोई बल्लेबाज़ मैदान पर टिक नहीं पाया। रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर – सभी एक के बाद एक चलते बने।पंजाब की पूरी टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई।राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से धमाकेदार जीत हासिल की।राजस्थान के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया – तीक्षणा, हसरंगा और अश्विन ने मिलकर पंजाब की कमर तोड़ दी।
मैच के हीरो – ध्रुव जुरेल और नेहल वढेरा
इस मुकाबले में कई हीरो रहे, लेकिन दो खिलाड़ियों ने दिल जीत लिया।नेहल वढेरा – दबाव में 62 रनों की पारी, जो शायद जीत नहीं दिला पाई, लेकिन दिल ज़रूर जीत लिया।ध्रुव जुरेल – फील्डिंग में जो योगदान दिया, खासकर नेहल का वो कैच... उसे भुलाना मुश्किल है।
पंजाब को क्या सुधार करना होगा?
अगर पंजाब को आगे टूर्नामेंट में जीतना है, तो उन्हें कई चीजों पर ध्यान देना होगा।टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट होना बंद करना होगा।मिडिल ऑर्डर को मैच फिनिश करना सीखना होगा। बॉलिंग में डेथ ओवर्स में बेहतर रणनीति लानी होगी।वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी लय में दिख रही है – बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में टीम बैलेंस जबरदस्त है।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन
मैच के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक था।कोई बोला – “नेहल वढेरा ही पंजाब की उम्मीद हैं। किसी ने कहा – “ध्रुव जुरेल ने तो सुपरमैन वाला कैच लिया भाई!कुछ फैंस ने पंजाब की रणनीति पर सवाल उठाए – “मैच हाथ में था, फिर कैसे हार गए?”
अगले मुकाबले की तैयारी
अब पंजाब को अगले मैच में करना होगा कमबैक। क्या वे सीख लेकर वापसी करेंगे? या फिर एक और हार उनका इंतज़ार कर रही है?पंजाब को चाहिए नया प्लान, नई एनर्जी और थोड़ा सा लक।वहीं राजस्थान अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
Conclusion
तो दोस्तों, आपको क्या लगता है – पंजाब ने ये मैच क्यों हारा? क्या नेहल वढेरा को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था? कमेंट्स में ज़रूर बताएं!
Post a Comment