100 विकेट वाले सिराज का तूफान, SRH के धुरंधर ध्वस्त – IPL 2025 में GT का जलवा!

100 विकेट वाले सिराज का तूफान

क्या आप तैयार हैं उस मैच की कहानी जानने के लिए जिसमें एक बॉलर ने अकेले दम पर पूरे खेल का रुख ही पलट दिया? जी हां, हम बात कर रहे हैं मोहम्मद सिराज की, जिन्होंने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद की कमर ही तोड़ दी। सिराज ने न सिर्फ शानदार गेंदबाज़ी की, बल्कि आईपीएल के इतिहास में एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।तो चलिए आपको लेकर चलते हैं सीधे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, जहां हुआ था गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक जबरदस्त टक्कर। और इस मैच की सबसे बड़ी हेडलाइन थी – सिराज का 100वां विकेट और उनका कहर!

मैच का रोमांचक आगाज़

मैच की शुरुआत हुई टॉस से, जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। मैदान पर ओस की संभावना, स्पिनर्स को मदद ना मिलना और तेज गेंदबाज़ों को नई गेंद से स्विंग मिलने का अंदाज़ा, यही सब सोचकर गिल ने बैटिंग नहीं बल्कि बॉलिंग चुनी।और उनका ये फैसला कितना सही था, ये तो पूरी दुनिया ने देखा। गुजरात की टीम शुरू से ही हावी नजर आई और सबसे ज्यादा कहर बरपाया तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने।

सिराज का तूफान – 4 विकेट, 100 का शतक

मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गेंद संभाली, बल्लेबाज़ों के चेहरों पर तनाव साफ नजर आने लगा। SRH के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को सिराज ने पहली ही ओवर में चलता किया। हेड आउट हुए तो लगा कि SRH संभल जाएगी, लेकिन सिराज के प्लान कुछ और थे।इसके बाद उन्होंने SRH के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट कर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। जी हां, सिराज अब आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। ये एक बड़ा मुकाम है, और उन्होंने इसे बड़े मैच में हासिल किया। लेकिन यहां कहानी खत्म नहीं हुई। सिराज ने अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को भी अपना शिकार बनाया और अपने फिगर्स 4 विकेट पर 17 रन के साथ खत्म किए। गेंदबाज़ी का ऐसा शानदार प्रदर्शन IPL में बहुत कम देखने को मिलता है। सिराज ने न सिर्फ विकेट चटकाए, बल्कि रनों को भी बांधकर रखा।

SRH की पारी – उखड़ गई पूरी बैटिंग

सनराइजर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए, और मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन से उम्मीद थी कि वो टीम को संभालेंगे, लेकिन गुजरात के गेंदबाज़ों की टाइट लाइन और लेंथ ने उन्हें टिकने का मौका ही नहीं दिया।अनिकेत वर्मा और सिमरजीत जैसे युवा खिलाड़ी सिराज के सामने बेबस दिखे। देखते ही देखते SRH की पूरी टीम 18 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई।

गुजरात का पीछा – आसानी से मिला टारगेट

133 रनों के टारगेट का पीछा करना गुजरात के लिए कोई बड़ा चैलेंज नहीं था। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरू से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और जल्दी-जल्दी रन बटोरे। गिल ने 38 गेंदों में 47 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 33 रनों की अहम पारी खेली। बीच में राहुल तेवतिया और जोस बटलर ने भी रन गति को बनाए रखा और गुजरात ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

सिराज का आईपीएल सफर – RCB से GT तक

अब बात करते हैं सिराज के करियर की, जिसने IPL में एक लंबा सफर तय किया है। सिराज ने अब तक कुल 97 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 102 विकेट झटके हैं। उनका औसत 29 का है और इकॉनमी 8.60 की। उनका बेस्ट स्पेल 17 रन देकर 4 विकेट का है, जो उन्होंने इस मैच में ही डाला।पिछले सीजन तक सिराज RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। लेकिन 2025 की नीलामी में उन्हें रिलीज कर दिया गया और गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताया। और सिराज ने उस भरोसे को बखूबी निभाया।IPL 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, लेकिन इकॉनमी 9.19 की थी, जिससे RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया। GT में आकर उन्होंने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि टीम को मैच जिताने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे।

प्लेइंग इलेवन की झलक

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन इस तरह थी –

साई सुदर्शन,शुभमन गिल (कप्तान),जोस बटलर (विकेटकीपर),राहुल तेवतिया,शाहरुख खान,राशिद खान,वॉशिंगटन सुंदर,रवि श्रीनिवासन साई किशोर,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,ईशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी –

ट्रेविस हेड,अभिषेक शर्मा,ईशान किशन,नितीश कुमार रेड्डी,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अनिकेत वर्मा,कामिंदु मेंडिस,पैट कमिंस,जीशान अंसारी,जयदेव उनादकट,मोहम्मद शमी

मैच का मोमेंट ऑफ द डे – सिराज की बॉलिंग

अगर इस मैच का कोई सबसे बड़ा पल रहा तो वो था सिराज की गेंदबाज़ी। उन्होंने ना सिर्फ विकेट चटकाए, बल्कि एक बार फिर ये साबित कर दिया कि जब फॉर्म में होते हैं, तो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उन्हें खेलना आसान नहीं होता।

आगे क्या – GT की रफ्तार बरकरार

गुजरात टाइटंस के लिए ये जीत बेहद अहम रही। टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप की ओर बढ़ रही है और सिराज जैसे गेंदबाज़ का फॉर्म में आना टीम के लिए बहुत बड़ी ताकत है।SRH को अब अपनी बल्लेबाज़ी पर फिर से काम करना होगा, खासकर टॉप ऑर्डर पर जो पूरी तरह से फ्लॉप रहा।तो दोस्तो, ये थी पूरी कहानी GT vs SRH के बीच खेले गए उस धमाकेदार मैच की, जिसमें सिराज ने कमाल ही कर दिया। नीचे कमेंट करके बताएं – क्या सिराज इस सीज़न पर्पल कैप जीत पाएंगे?

Post a Comment

Previous Post Next Post