IPL 2025 मैच प्रीव्यू !
आज का मुकाबला जबरदस्त होने वाला है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं! तो चलिए जानते हैं कौन मारेगा बाजी? कौन बनेगा आज का किंग? और किस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नज़र!
कौन किसपर भारी होगा?
दोनों टीमों ने अपना पहला मैच हारकर यहां पहुंचे हैं, तो ये मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होगा!
राजस्थान रॉयल्स (RR)
RR की बल्लेबाजी शानदार दिखी थी, लेकिन गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही थी!संजू सैमसन की शानदार फॉर्म जारी है, लेकिन गेंदबाजों को लय पकड़नी होगी!
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
KKR की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही पिछले मैच में लय में नहीं दिखे।लेकिन टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं!
पिच रिपोर्ट – किसे मिलेगा फायदा?
गुवाहाटी का बारासपारा स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों का स्वर्ग रहा है!पिच पर शुरुआती ओवर में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए आसान होता जाएगा । स्पिनर्स को मिलेगा टर्न, जिससे सुनील नरेन और महीश तीक्षणा जैसे गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं!
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड – कौन किस पर भारी?
RR और KKR के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं।दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा है!राजस्थान ने दो सुपर ओवर मुकाबले भी जीते हैं!
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (RR)
1. यशस्वी जायसवाल
2. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
3. रियान पराग (कप्तान)
4. नितीश राणा
5. ध्रुव जुरेल
6. शिमरॉन हेटमायर
7. शुभम दुबे
8. जोफ्रा आर्चर
9. महीश तीक्षणा
10. तुषार देशपांडे
11. फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
1. सुनील नरेन
2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
3. अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
4. वेंकटेश अय्यर
5. अंगकृष्ण रघुवंशी
6. रिंकू सिंह
7. आंद्रे रसेल
8. रमनदीप सिंह
9. हर्षित राणा
10. स्पेंसर जॉनसन
11. वरुण चक्रवर्ती
मैच के स्टार परफॉर्मर्स – आज कौन मचाएगा धूम?
बेस्ट बैट्समैन – संजू सैमसन पिछले मैच में 66 रन (37 गेंद) की शानदार पारी खेली थी!IPL के शुरुआती मैचों में हमेशा अच्छा खेलते हैं!राजस्थान को अगर जीतना है, तो संजू का चलना ज़रूरी होगा!
बेस्ट बॉलर – सुनील नरेन अब भी IPL के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में से एक हैं!गुवाहाटी की पिच पर उनकी मिस्ट्री स्पिन RR के बल्लेबाजों को फंसा सकती है!
मैच प्रेडिक्शन – कौन जीतेगा आज का मुकाबला?
टॉस रहेगा अहम! जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाएगी!हमारी भविष्यवाणी के अनुसार – राजस्थान रॉयल्स के जीतने की संभावना ज़्यादा दिख रही है, लेकिन अगर KKR ने अच्छी गेंदबाजी की, तो वो भी उलटफेर कर सकते हैं!
Dream 11 Prediction – किसे रखें अपनी फैंटेसी टीम में?
बेस्ट प्लेइंग 11:
1. यशस्वी जायसवाल
2. संजू सैमसन
3. रियान पराग
4. महीश तीक्षणा
5. तुषार देशपांडे
6. फजलहक फारूकी
7. सुनील नरेन
8. क्विंटन डी कॉक
9. अजिंक्य रहाणे
10. आंद्रे रसेल
11. वरुण चक्रवर्ती
कैप्टन: सुनील नरेन
वाइस कैप्टन: फजलहक फारूकी
आपकी राय? कौन जीतेगा आज का मैच?
तो दोस्तों, क्या राजस्थान रॉयल्स आज धमाका करेगी? या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन अंदाज़ में वापसी करेगी? अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं!
Post a Comment