दिल्ली बनाम राजस्थान सुपर ओवर थ्रिलर | आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला

दिल्ली बनाम राजस्थान सुपर ओवर थ्रिलर!

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में बुधवार की रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला हुआ जिसने सभी क्रिकेट फैंस की धड़कनों को थाम दिया। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और आखिरकार रोमांच की इस जंग में दिल्ली ने दो गेंद शेष रहते बाज़ी मार ली।


दिल्ली की दमदार बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर में ही फ्रेजर मैक्गर्क महज़ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मिडल ऑर्डर में केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी की। राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए, वहीं पोरेल ने 37 गेंद में 49 रनों की अहम पारी खेली। आख़िरी के ओवरों में कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में तेज़तर्रार 34 रन ठोके। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। आशुतोष ने भी 11 गेंद में 15 रन जोड़कर स्कोर को मज़बूती दी। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए जबकि माहीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।

राजस्थान की शानदार शुरुआत, फिर गड़बड़ाया मिडल ऑर्डर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। लेकिन संजू को चोट लगने के कारण उन्हें 31 रन के निजी स्कोर पर मैदान छोड़ना पड़ा। रियान पराग सिर्फ 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 37 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिडल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल ने 17 गेंद में 26 रन बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर ने भी 9 गेंद में 15 रन का योगदान दिया। आख़िरी ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए कुछ तेज़ रन चाहिए थे लेकिन दिल्ली की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे टीम 20 ओवर में 188 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में दिल्ली का कमाल

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए लेकिन उनके दोनों बल्लेबाज़ रन आउट हो गए। जवाब में दिल्ली ने सिर्फ 4 गेंदों में 12 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में मज़बूत स्थिति में पहुंच गई। यह आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला था जो सुपर ओवर तक गया, और फैंस के लिए यह यादगार रात बन गई।

• मैच का स्कोर:

राजस्थान रॉयल्स: 188/4 (20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स: 188/5 (20 ओवर)

• सुपर ओवर:

RR – 11 रन (5 गेंद, दोनों रन आउट)
DC – 12 रन (4 गेंद, जीत)

Post a Comment

Previous Post Next Post