IPL 2025 | RR vs KKR | कौन मारेगा बाजी? | Live Score & Match Preview

IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले का पूरा अपडेट! 

आज के मैच में भिड़ रही हैं दो धाकड़ टीमें—राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स! तो कौन मारेगा बाज़ी? कौन खोलेगा इस सीजन अपनी जीत का खाता? चलिए जानते हैं!


Match Details । कब और कहाँ हो रहा है मुकाबला?

दोस्तों, आज यानी 6वें मुकाबले में राजस्थान और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच खेला जाएगा गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में, और मुकाबला शुरू होगा शाम 7:30 बजे से। अब तक केकेआर और राजस्थान को अपने-अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से हराया था, वहीं कोलकाता को आरसीबी ने 7 विकेट से पटखनी दी थी। अब दोनों ही टीमें पहली जीत के लिए ज़ोर लगाएंगी!

टीमों की हालत | कहाँ कमी रह गई?

दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत अहम है, क्योंकि अगर यहां भी हार मिली तो आगे राह मुश्किल हो सकती है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी अच्छी दिखी थी, लेकिन गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। जोफ्रा आर्चर ने पिछले मैच में चार ओवर में 76 रन दे दिए, जो IPL इतिहास में सबसे महंगा स्पेल बन गया! वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी भी कमजोर रही। सिर्फ सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी की, बाकी गेंदबाजों पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए।

Pitch Report | कैसा रहेगा गुवाहाटी का मैदान?

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 IPL मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।1 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता। और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।यहां की पिच थोड़ी स्लो रहती है, पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 135 रन है। मतलब ये कि स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है और बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा।

Head to head records | कौन किस पर भारी है?

अब तक राजस्थान और कोलकाता 29 बार भिड़ चुके हैं, और दोनों ने 14-14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे। यानी मुकाबला बराबरी का रहा है, लेकिन इस बार कौन आगे निकलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा!

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI

1. रियान पराग (Captain)

2. संजू सैमसन (Impact Player)

3. शुभम दुबे

4. शिमरॉन हेटमायर

5. यशस्वी जयसवाल

6. ध्रुव जुरेल

7. नितीश राणा

8. जोफ्रा आर्चर

9. महेश थीक्षाना

10. वानिंदु हसरंगा

11. फजलहक फारूकी

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI

1. अजिंक्य रहाणे (Captain)

2. रिंकू सिंह

3. क्विंटन डिकॉक

4. वेंकटेश अय्यर

5. मोइन अली

6. रोवमैन पॉवेल

7. आंद्रे रसेल

8. सुनील नारायण

9. वरुण चक्रवर्ती

10. एनरिक नोर्किया

11. चेतन सकारिया

आज के मैच में कौन हो सकता है गेम चेंजर?

दोस्तों, इस मुकाबले में नज़र रहेगी इन खिलाड़ियों पर: संजू सैमसन  पहले मैच में 66 रन की धमाकेदार पारी खेल चुके हैं, अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान ने पिछले मैच में 56 रन बनाए थे, आंद्रे रसेल पावर-हिटर, कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं, जोफ्रा आर्चर भले ही पिछले मैच में पिटाई हुई, लेकिन वापसी कर सकते हैं!

कौन जीत सकता है आज का मैच?

दोस्तों, दोनों टीमों के हालात देखें तो यह मुकाबला बहुत ही कांटे का रहने वाला है। अगर राजस्थान के गेंदबाज अपना जलवा दिखाते हैं, तो वे आसानी से यह मैच जीत सकते हैं। लेकिन अगर केकेआर के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं, तो उनका पलड़ा भारी रहेगा!

आपकी राय क्या है? दोस्तों, आपको क्या लगता है? आज का मुकाबला RR जीतेगी या KKR? हमें कमेंट में ज़रूर बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post