CSK vs RCB Preview
इस मैच का रोमांच कुछ अलग ही लेवल पर होगा, क्योंकि आरसीबी की टीम चेपॉक के किले को भेदने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन क्या वाकई वो इस बार 17 साल का सूखा खत्म कर पाएंगे? या फिर सीएसके अपने घर में एक बार फिर अपराजेय साबित होगी? चलिए जानते हैं!
चेपॉक की पिच कैसी रहेगी?
अब अगर हम इस मैच की सबसे अहम चीज यानी पिच रिपोर्ट की बात करें, तो चेन्नई का एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक बल्लेबाजों के लिए किसी बाउंसर से कम नहीं है! जी हां, जहां आजकल टी20 क्रिकेट में रनों की बारिश होती है, वहीं चेपॉक पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता है।यहां की पिच शुरुआत में तो बैटिंग के लिए ठीक रहती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को खूब मदद मिलने लगती है। रन बनाना मुश्किल हो जाता है, और बल्लेबाजों को तकनीक से खेलना पड़ता है। खासकर दूसरी पारी में रन चेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
CSK का स्पिन अटैक - किलर कॉम्बो!
चेन्नई सुपर किंग्स का स्पिन अटैक इस बार 'थ्री-डी स्पिन अटैक' बन चुका है!रविंद्र जडेजा – स्पिन का जादूगर, जो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकता है। रविचंद्रन अश्विन – अनुभवी स्पिनर, जिनका चेपॉक के साथ खास कनेक्शन है। नूर अहमद – युवा चाइनामैन गेंदबाज, जो लेफ्ट आर्म से कमाल दिखाते हैं। ये तिकड़ी मिलकर किसी भी टीम को ढेर कर सकती है, और पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने यही किया था।
RCB का जवाब - क्या स्पिन ट्रैप से बच पाएंगे कोहली?
अब अगर बात करें आरसीबी की, तो उनके पास भी कुछ दमदार स्पिनर्स हैं— क्रुणाल पंड्या – बाएं हाथ के स्पिनर, जो बल्लेबाजों को अपनी चालाकी से फंसा सकते हैं। सुयश शर्मा – युवा लेग स्पिनर, जो तेजी से विकेट निकालने में माहिर हैं। स्वप्निल सिंह – चेपॉक की स्पिन मदद को देखते हुए वो भी इस मैच में प्लेइंग-11 में आ सकते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली और उनकी टीम इस स्पिन ट्रैप से कैसे निकलेंगे?कोहली की स्पिन खेलने की कमजोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने इस पर काम किया है। अब वो स्वीप और स्लॉग स्वीप जैसे शॉट्स को ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में कोहली की बैटिंग इस मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकती है!
प्लेइंग XI में हो सकता है बड़ा बदलाव!
दोनों टीमें अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं:
RCB:
टिम डेविड की जगह जैकब बेथेल आ सकते हैं, क्योंकि वो स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं।भुवनेश्वर कुमार अगर फिट हुए, तो रसिख सलाम की जगह खेल सकते हैं।
CSK:
मथीशा पथिराना की फिटनेस पर नजर रहेगी। अगर वो फिट होते हैं, तो टीम को और मजबूती मिलेगी।शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन को अपनी फॉर्म में वापस आना होगा, क्योंकि मुंबई के खिलाफ वो फ्लॉप रहे थे।
कौन मारेगा बाजी?
अगर चेपॉक की पिच को देखें, तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी अगर स्मार्ट क्रिकेट खेलती है, तो वह बड़ा उलटफेर कर सकती है!तो दोस्तों, क्या इस बार आरसीबी 17 साल पुराना सूखा खत्म कर पाएगी? या फिर चेन्नई अपने गढ़ में एक बार फिर से अजेय रहेगी?आपको क्या लगता है? कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं!
Post a Comment