17 साल बाद चेपॉक में CSK की हार! ऋतुराज का छलका दर्द | RCB vs CSK | IPL 2025

17 साल बाद चेपॉक में CSK की हार! ऋतुराज का छलका दर्द | RCB vs CSK | IPL 2025

दोस्तों, IPL 2025 में एक बड़ा उलटफेर हो गया! चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 17 साल बाद अपने ही घर चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का सामना करना पड़ा! RCB ने 2008 के बाद पहली बार चेन्नई को उनके घर में हराया और 50 रनों से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की!इस हार के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द छलक पड़ा! उन्होंने खराब फील्डिंग को टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बताया। तो आखिर कहाँ चूकी CSK की टीम? किसकी गलती पड़ी सबसे भारी? और RCB की इस जीत के हीरो कौन रहे? जानेंगे सबकुछ, तो इसे अंत तक ज़रूर देखें!


RCB की ऐतिहासिक जीत – 17 साल बाद चेपॉक में मिला पहला विजय रथ!

दोस्तों, इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। RCB के कप्तान रजत पाटीदार इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली।लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब CSK की खराब फील्डिंग ने RCB को कई जीवनदान दे दिए।रजत पाटीदार को तीन बार जीवनदान मिला और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया!

ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान – हमारी हार का विलेन कौन?

मैच के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा: मुझे अब भी लगता है कि इस पिच पर 170 का स्कोर सही था, लेकिन हमारी खराब फील्डिंग ने हमें मैच से बाहर कर दिया। हमने कैच टपकाए और RCB के बल्लेबाज चौके-छक्के लगाते रहे। अगर हम 20 रन कम देते तो शायद पावरप्ले में अलग तरह से खेल पाते। ऋतुराज ने साफ कहा कि टीम को अपनी फील्डिंग पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। CSK ने इस मैच में कई कैच छोड़े और गलत फील्डिंग की वजह से RCB को बड़े रन बनाने का मौका दिया।"*

कैसे मिली CSK को करारी हार?

CSK के लिए ये मुकाबला शुरुआत से ही मुश्किल बन गया था। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, लेकिन जब CSK बल्लेबाजी करने उतरी, तो उनकी शुरुआत बिलकुल खराब रही! पहले दो ओवर में ही CSK के तीन विकेट गिर चुके थे! कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके और 0 पर आउट हो गए! राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।RCB के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही CSK पर दबाव बनाए रखा और चेन्नई पूरे मैच में उस दबाव से बाहर नहीं निकल पाई।अंत में CSK सिर्फ 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से हार गई!

RCB की जीत का हीरो कौन?

इस मैच में RCB की जीत के सबसे बड़े हीरो थे रजत पाटीदार, जिन्होंने 51 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद कहा: चेपॉक में जीतना हमेशा खास होता है। यहाँ की फैंस जबरदस्त सपोर्ट करते हैं, और 17 साल बाद यहाँ जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।इसके अलावा, RCB के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और CSK के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया।

क्या CSK वापसी कर पाएगी?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या CSK इस हार के बाद वापसी कर पाएगी?क्या ऋतुराज गायकवाड़ की टीम अपनी फील्डिंग में सुधार कर अगले मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन कर पाएगी?दोस्तों, आपका क्या कहना है? CSK की हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कौन है?हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post