CSK vs RCB | 17 साल बाद चेपॉक में CSK की करारी हार!
दोस्तों, IPL 2025 में इतिहास रच दिया गया! 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके घर चेपॉक स्टेडियम में हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की, RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 146 रन ही बना सकी। 50 रनों के बड़े अंतर से RCB ने जीत हासिल की!तो आखिर कैसे टूटा चेपॉक का किला?CSK की सबसे बड़ी गलती क्या रही?और RCB की इस धमाकेदार जीत के हीरो कौन रहे?जानेंगे सबकुछ इस Post में, तो इसे अंत तक ज़रूर देखें!
RCB की धमाकेदार बैटिंग – 196 रन का मजबूत स्कोर!
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत जबरदस्त रही! फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने आते ही हल्ला बोल दिया! साल्ट ने सिर्फ 16 गेंदों में 32 रन बनाए लेकिन धोनी की शानदार स्टंपिंग का शिकार हो गए। पडिक्कल ने आते ही तेज बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में 27 रन बना डाले। विराट कोहली ने 31 गेंदों में 30 रन बनाए लेकिन नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान रजत पाटीदार इस मैच के सबसे बड़े हीरो बने, जिन्होंने 32 गेंदों में 51 रन ठोके! टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और RCB का स्कोर 196 रन तक पहुंचाया।RCB के लिए सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब पाटीदार और कोहली की शानदार साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया!
CSK की खराब शुरुआत – 26 रन पर गिर गए 3 विकेट!
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बहुत खराब रही।पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) पवेलियन लौट गए! दीपक हुड्डा भी 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पॉवरप्ले खत्म होते-होते CSK सिर्फ 30 रन पर 3 विकेट गवां चुकी थी! रचिन रवींद्र और सैम कुरेन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सैम कुरेन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। 13वें ओवर में यश दयाल ने कहर बरपाया और एक ही ओवर में रचिन रवींद्र (41) और शिवम दुबे (19) को बोल्ड कर दिया! रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।CSK की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और मैच उनके हाथ से निकलता चला गया!
धोनी का तूफान – लेकिन नहीं बचा पाए मैच!
जब CSK की आधी टीम आउट हो चुकी थी, तब एमएस धोनी मैदान में उतरे, धोनी ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू किया और 16 गेंदों में 30 रन ठोक दिए! उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जडेजा (25) और धोनी ने CSK को 130 रन तक पहुंचाया लेकिन फिर भी जीत बहुत दूर थी। धोनी के बावजूद CSK 146 रन ही बना पाई और 50 रनों से हार गई!
RCB की गेंदबाजी कमाल की रही!
जोश हेजलवुड ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए।RCB की इस ऐतिहासिक जीत का सबसे बड़ा श्रेय गेंदबाजों को जाता है!
RCB ने रचा इतिहास – 17 साल बाद चेपॉक में जीत!
RCB के कप्तान रजत पाटीदार को उनकी शानदार 51 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया! उन्होंने कहा: चेपॉक में 17 साल बाद जीतना हमारे लिए बहुत खास है! चेन्नई के दर्शक हमेशा जबरदस्त सपोर्ट करते हैं और यहाँ पर मैच जीतना आसान नहीं होता!RCB के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 17 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में जीत का स्वाद चखा!
क्या CSK वापसी कर पाएगी?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या CSK इस हार के बाद वापसी कर पाएगी?क्या ऋतुराज गायकवाड़ की टीम अपनी खराब शुरुआत और कमजोर फील्डिंग से सीख लेकर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी?दोस्तों, आपका क्या कहना है?CSK की हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कौन है?RCB का सबसे बड़ा हीरो कौन रहा?हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं!
Post a Comment