Shardul Thakur का बड़ा खुलासा! IPL ऑक्शन में नहीं बिका, फिर Zaheer Khan ने किया कॉल! | IPL 2025 | LSG

Shardul Thakur का बड़ा खुलासा!

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे चैनल पर, जहाँ आपको मिलती हैं IPL 2025 की सबसे धमाकेदार खबरें! आज हम बात करने वाले हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रह गया था, लेकिन अब पर्पल कैप पहनकर सबको हैरान कर रहा है! जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की! IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 2 मैचों में 6 विकेट लेकर सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब कोई टीम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं थी, तब जहीर खान ने उन्हें कॉल किया और उनकी किस्मत पलट गई? आखिर क्या कहा शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस जर्नी पर? चलिए आपको बताते हैं पूरी Story!


अनसोल्ड रहने के बाद भी कैसे मिली IPL में जगह?

IPL 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने शार्दुल ठाकुर पर बोली नहीं लगाई। वह अनसोल्ड रह गए, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक और मौका दिया। IPL शुरू होने से पहले LSG के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए, और इसी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया।इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था! सिर्फ 2 मैचों में 6 विकेट, पर्पल कैप अपने नाम, और अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है!

जहीर खान का कॉल – जिसने बदल दी किस्मत!

जब शार्दुल ठाकुर IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए, तो उन्हें बहुत ज्यादा झटका नहीं लगा। लेकिन किस्मत तब पलटी जब LSG के मेंटॉर जहीर खान ने उन्हें कॉल किया!

शार्दुल ने खुद बताया:

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। मेरे लिए ऑक्शन बुरा दिन नहीं था, बस किसी ने बोली नहीं लगाई। फिर कुछ चोटों के कारण LSG ने मुझसे संपर्क किया, और मैंने तुरंत उन्हें प्राथमिकता दी। जहीर भाई ने मुझे कॉल किया और कहा कि टीम को मेरी जरूरत है!

कैसे जीता LSG के लिए मैच?

IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट झटके।उन्होंने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेज दिया।इसके बाद, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4 विकेट झटके!अपने दूसरे ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। फिर डेथ ओवर्स में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को भी चलता किया! इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने 100 IPL विकेट पूरे किए, और पर्पल कैप अपने नाम कर ली!

हैदराबाद के खिलाफ कैसे मिली सफलता?

IPL में SRH की टीम अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन शार्दुल ने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए!उन्होंने बताया कि SRH के बल्लेबाज पूरे दम से अटैक करते हैं, तो फिर बॉलर्स को भी वही करना चाहिए!हमारा प्लान यही था कि हम भी पूरी ताकत से अटैक करें। हमें लगा कि अगर जल्दी विकेट गिरा दिए, तो SRH की टीम प्रेशर में आ जाएगी – और यही हुआ!

आगे क्या होगा?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या शार्दुल ठाकुर IPL 2025 के बेस्ट बॉलर बन सकते हैं? क्या वो पर्पल कैप को पूरे सीजन तक बनाए रख पाएंगे? दोस्तों, आपका क्या कहना है? क्या शार्दुल ठाकुर इस सीजन का सबसे बड़ा सरप्राइज़ पैकेज हैं? हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post