T20 क्रिकेट के नए बादशाह: जैकब डफी ने सिर्फ 21 दिन में रचा इतिहास!

जैकब डफी ने सिर्फ 21 दिन में रचा इतिहास!

क्रिकेट की दुनिया में बदलाव हर दिन होते हैं, लेकिन कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जो इतिहास बना देते हैं। ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर हुआ है T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में, जहां न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने महज 21 दिन में नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया।


T20 गेंदबाजों के नए बॉस बने जैकब डफी

2 अप्रैल को ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें जैकब डफी ने सबको चौंका दिया। 12 मार्च को यह खिलाड़ी T20 रैंकिंग में 35वें नंबर पर था, लेकिन सिर्फ तीन हफ्तों में उन्होंने ऐसा धमाका किया कि अब 723 पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज बन गए हैं। 19 मार्च को वो 12वें स्थान पर पहुंचे, 26 मार्च को 5वें और फिर सीधे 2 अप्रैल को टॉप पर कब्जा कर लिया। यह किसी सपने से कम नहीं है।

हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडर रैंकिंग में कायम रखी बादशाहत

वहीं, भारतीय स्टार हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर खुद को नंबर वन T20 ऑलराउंडर साबित किया है। भले ही IPL में उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर वो अभी भी सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बने हुए हैं।

जैकब डफी और हार्दिक पंड्या में ये अजीब समानता

अब मजेदार बात यह है कि जैकब डफी और हार्दिक पंड्या में एक खास समानता है—दोनों की पत्नियों का नाम नताशा है। जैकब डफी ने 14 अप्रैल 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की थी, जो क्रिकेट ग्राउंड पर अक्सर उन्हें सपोर्ट करती नजर आती हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या की शादी नताशा स्टैंकोविच से हुई थी, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है। उनका बेटा अगस्त्य कभी हार्दिक के पास रहता है, तो कभी अपनी मां के साथ।

T20 क्रिकेट में नए रिकॉर्ड बनते रहेंगे

क्रिकेट में हर दिन नए चैंपियंस बनते हैं और नए इतिहास लिखे जाते हैं। जैकब डफी का यह सफर किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। सवाल यह है कि क्या वो अपनी इस बादशाहत को बरकरार रख पाएंगे या फिर कोई नया गेंदबाज उन्हें चुनौती देगा? क्या हार्दिक पंड्या अपनी टॉप पोजीशन को बनाए रखेंगे?आपका क्या कहना है इस जबरदस्त उलटफेर पर? कमेंट में जरूर बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post