LSG vs GT Dream11 Team Preview
आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला होने वाला है लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच। ये मैच खेला जाएगा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में, जहां फैंस को एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। लखनऊ की टीम इस सीजन में अभी तक थोड़ी अनप्रेडिक्टेबल रही है। पांच मुकाबलों में तीन में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त लय पकड़ी हुई है — पांच में से चार मैच जीतकर वो पॉइंट्स टेबल में मज़बूती से टिके हुए हैं। अब बात करते हैं इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम की, ताकि आप अपनी फैंटेसी टीम तैयार करने से पहले सही खिलाड़ियों का चुनाव कर सकें।
LSG vs GT Dream11: बैलेंस्ड और विनिंग कॉम्बिनेशन
विकेटकीपर:
जोस बटलर – धमाकेदार शुरुआत के लिए जाने जाते हैं।
निकोलस पूरन (कप्तान) – लगातार फॉर्म में हैं और मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज़:
शुभमन गिल – क्लासिक बल्लेबाज़, टिककर खेलते हैं।
साईं सुदर्शन – यूथ और कॉन्फिडेंस का कॉम्बो।
शेरफेन रदरफोर्ड – मिडिल ऑर्डर का पावर हिटर।
एडन माक्ररम (उपकप्तान) – बैट और बॉल दोनों से योगदान देने का दम रखते हैं।
ऑलराउंडर:
मिचेल मार्श – फॉर्म में रहें तो मैच पलट सकते हैं।
गेंदबाज़:
राशिद खान – स्पिन का जादूगर, विकेट निकालना हो तो इनसे बेहतर कौन?
मोहम्मद सिराज – नई गेंद से खतरनाक, डेथ ओवर में भी असरदार।
दिग्वेश राठी – घरेलू हालात में छुपा रूबी साबित हो सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर – विकेट टेकर भी और बैटिंग में भी हाथ दिखा सकते हैं।
Captain & Vice Captain:
मिचेल मार्श, मोहम्मद सिराज
हेड टू हेड रिपोर्ट कार्ड लखनऊ में
इकाना स्टेडियम में जब भी ये दोनों टीमें भिड़ी हैं, मुकाबला काफी टक्कर का रहा है। अब तक यहां दोनों के बीच दो मैच हुए हैं — जिसमें एक बार जीत लखनऊ को मिली है और एक बार बाज़ी मारी गुजरात ने। यानी अब तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के पास बढ़त लेने का सुनहरा मौका होगा।
क्या कहते हैं आंकड़े?
गुजरात के पास बेहतर फॉर्म है, लेकिन लखनऊ को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। पिच स्पिनर्स को मदद कर सकती है, इसलिए राशिद खान और राठी जैसे स्पिनर्स से बड़ा रोल उम्मीद की जा रही है। निकोलस पूरन और माक्ररम इस मुकाबले के X-Factors साबित हो सकते हैं।
आपकी विनिंग Dream11 टीम:
जोस बटलर, निकोलस पूरन (C), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, एडन माक्ररम (VC), मिचेल मार्श, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर।
Post a Comment