IPL 2025 में छक्कों की बरसात | कौन बना अब तक का सिक्सर किंग?

कौन बना अब तक का सिक्सर किंग?

आईपीएल 2025... नाम सुनते ही दिल धड़कने लगता है, रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है और हर एक मुकाबला दर्शकों को दिल थामने पर मजबूर कर रहा है। इस बार कुछ ऐसा हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच डाला – 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर। ऐसा लग रहा था जैसे गेंदबाज़ मैदान में सिर्फ गेंद थमाने के लिए आए हैं, और बल्लेबाज़ उन्हें सीधे स्टैंड्स में भेजने के लिए। अब तक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं और उनमें से 7 बार टीमें 200 से अधिक रन बना चुकी हैं। यानी बल्लेबाज़ी का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा। और जब रन इतने बन रहे हों, तो सोचिए छक्कों की संख्या क्या होगी? जी हां, गेंदबाज़ों की सबसे बड़ी दुश्मन – छक्कों की भी खूब बारिश हुई है। अब तक यानी 15 मैचों में कुल 291 छक्के लग चुके हैं। यानी हर मैच में औसतन 19 से ज्यादा बार गेंद मैदान के बाहर गई है। और इन छक्कों की लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है, चलिए आपको ले चलते हैं इस सिक्सर स्पेशल सफर पर।


निकोलस पूरन – छक्कों के बादशाह

आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ हैं वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी – निकोलस पूरन। उन्होंने सिर्फ 3 मुकाबलों में ही 15 छक्के जड़ दिए हैं। यानी हर मैच में औसतन 5 छक्के। पूरन की ताकत है उनका स्वाभाविक स्ट्रोक प्ले और गेंदबाज़ों को पढ़ने की काबिलियत। वो ऑफ स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज़, पूरन किसी को नहीं छोड़ते। मैदान के हर कोने में छक्के जड़ने की क्षमता रखने वाले पूरन अभी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। लेकिन रुकिए, उनके पीछे दो भारतीय खिलाड़ियों ने भी छक्कों की होड़ में जबरदस्त टक्कर दी है।

श्रेयस अय्यर – क्लास के साथ पावर

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में बल्ले से आग उगल दी है। अभी तक सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं और 13 छक्के जड़ चुके हैं। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अकेले दम पर 9 छक्के लगा दिए थे। उनके शॉट्स में क्लास है, टाइमिंग है और अब पावर भी। लंबे समय बाद वो पूरी फिटनेस में लौटे हैं और उनका खेल देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इस बार सिक्सर किंग बनने के इरादे से मैदान में उतरे हैं।

अनिकेत वर्मा – सनराइजर्स का नया तूफान

अब बात करते हैं एक ऐसे नाम की जिसने सबको चौंका दिया है – अनिकेत वर्मा। 23 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है। 4 मैचों में 12 छक्के जड़ चुके हैं। और ये सिर्फ आंकड़ा नहीं है, ये उनके आत्मविश्वास और काबिलियत का प्रमाण है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब पूरी टीम लड़खड़ा रही थी, तब अनिकेत ने अकेले 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके शॉट्स में गजब की क्लीन हिटिंग है और अगर वो इसी तरह खेलते रहे, तो निकोलस पूरन को पीछे छोड़ना कोई मुश्किल बात नहीं होगी।

अजिंक्य रहाणे – शांत बल्लेबाज़ की तूफानी वापसी

लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अजिंक्य रहाणे – वो नाम जिसे हमेशा टेक्निकल और टेस्ट प्लेयर के तौर पर देखा गया। लेकिन पिछले कुछ सीज़न में उन्होंने खुद को एक आक्रामक और स्मार्ट टी20 प्लेयर में बदल दिया है। अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं और 4 मैचों में 10 छक्के जड़ चुके हैं। सीएसके के साथ बिताया वक्त उनके लिए ट्रांसफॉर्मेशन साबित हुआ। अब वो मैदान पर सिर्फ टिकने के लिए नहीं, बल्कि गेंदबाज़ों को उड़ाने के लिए उतरते हैं। उनका नया अवतार IPL 2025 की सबसे बड़ी कहानियों में से एक है।

बड़ा मुकाबला – कौन बनेगा सिक्सर किंग?

अब सवाल ये है – आगे चलकर कौन बन सकता है इस सीज़न का सिक्सर किंग? निकोलस पूरन की शुरुआत ज़बरदस्त रही है, लेकिन श्रेयस अय्यर और अनिकेत वर्मा जैसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने उनके लिए खतरे की घंटी बजा दी है। रहाणे का अनुभव भी किसी से कम नहीं। और इन चारों के अलावा और भी कई बल्लेबाज़ हैं जो लिस्ट में तेजी से ऊपर आ रहे हैं।

आइए एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप-10 सिक्स हिटर्स पर


इन नामों में से कोई भी अगले कुछ मैचों में लीड ले सकता है। जोस बटलर और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी किसी भी दिन 6 से 8 छक्के मारने की ताकत रखते हैं। सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ जाएं तो पूरे मैदान पर हवाई फायर कर सकते हैं। और लिविंगस्टोन का नाम हो और छक्के ना आएं, ऐसा हो नहीं सकता।

IPL 2025 – बल्लेबाज़ों का सीजन

एक बात तो साफ है – आईपीएल 2025 अब तक का सबसे हाई स्कोरिंग सीज़न बन चुका है। पिचें सपाट हैं, गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिल रही, और बल्लेबाज़ सिर्फ एक ही काम कर रहे हैं – छक्के-चौकों की आतिशबाज़ी। यह सीजन पूरी तरह बैटिंग डोमिनेशन का प्रतीक बन चुका है। अगर ऐसे ही चलता रहा, तो एक पारी में 300 रन का स्कोर भी अब नामुमकिन नहीं लगता।

निष्कर्ष – सिक्सर की रेस अभी बाकी है

तो दोस्तों, आईपीएल 2025 का सिक्सर किंग कौन बनेगा, ये तो आने वाले मैच तय करेंगे। लेकिन जो बात तय है वो ये कि ये रेस बेहद रोमांचक होने वाली है। पूरन, अय्यर, अनिकेत, रहाणे – ये सिर्फ नाम नहीं, इस सीजन के स्टार हैं। और हम जैसे दर्शकों के लिए ये मनोरंजन का पूरा पैकेज।

Post a Comment

Previous Post Next Post