IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी, क्या बोले दिग्गज Cricketers?

Abhishek Sharma:क्या बोले दिग्गज Cricketers?

आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला एक यादगार मैच बन गया, जहां हैदराबाद की सरज़मीं पर रन बरसते नज़र आए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए। 246 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाज़ों ने इसे खेल-खेल में ऐसा चेज किया जैसे गली क्रिकेट में 100 रन का टारगेट हो। 9 गेंद शेष रहते ही SRH ने मैच अपने नाम कर लिया। और इस जीत के असली हीरो बने—अभिषेक शर्मा।

IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी, क्या बोले दिग्गज Cricketers?


बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने 55 गेंदों में 141 रनों की आतिशी पारी खेली। 14 चौके और 10 छक्के... जी हां, 10 छक्के। ऐसा लग रहा था जैसे गेंदबाज़ी नहीं, नेट प्रैक्टिस चल रही हो। मैदान पर शतक लगाने के बाद अभिषेक का नाम सिर्फ स्कोरबोर्ड पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा।

क्या बोले दिग्गज Cricketers? 👑

• युवराज सिंह, जो खुद अभिषेक के मेंटर रहे हैं, उन्होंने लिखा –
वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल, 99 पर सिंगल – क्या परिपक्वता है! गज़ब की पारी।

• सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तारीफ में लिखा –अभिषेक के हाथ की गति अद्भुत है, और जिस अंदाज़ में वो गेंद के नीचे जाकर उसे मीलों दूर भेजते हैं – वो लाजवाब है।

• सूर्यकुमार यादव ने लिखा –“रख विश्वास।” उन्होंने SRH की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें टीम के खिलाड़ी अभिषेक की पारी को एक शब्द में बयां कर रहे थे।

• नीतीश रेड्डी बोले – मास!
• अभिनव मनोहर ने कहा – बेहद जरूरी।
• ट्रेविस हेड बोले – अविश्वसनीय!

• अभिषेक की मां ने कहा - पूरा हैदराबाद खुश है, मां खुश है, और अब रुकावट नहीं आएगी।

• तिलक वर्मा ने भी अभिषेक की तस्वीर पोस्ट की और लिखा –
ये पारी आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी। अभिषेक ने शतक के बाद एक पर्चा निकाला जिस पर लिखा था - यह शतक ऑरेंज आर्मी के नाम। और वाकई, इस पारी के बाद अभिषेक ने खुद को SRH की लीजेंड लिस्ट में शामिल कर लिया।

• डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड – इन सबके बीच अब एक और नाम जुड़ चुका है – अभिषेक शर्मा।

Abhishek Thought 🤔 

मैच के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो अभिषेक ने अपनी पारी को लेकर दिल से बातें साझा कीं। उन्होंने कहा –
“इस तरह की फॉर्म से गुजरना आसान नहीं होता। लेकिन टीम और कप्तान ने भरोसा दिखाया और बैटिंग को लेकर साफ संदेश दिया। मैं इस विकेट पर कुछ अलग ट्राय करना चाहता था, और हेड के साथ मेरी बातचीत ने मेरी सोच को और मजबूत किया।

उन्होंने आगे कहा – मेरे पैरेंट्स मेरे लिए लकी हैं, और पूरी टीम उनके आने का इंतज़ार कर रही थी। मैं अपनी नैसर्गिक गेम खेलने की कोशिश कर रहा था। और खास बात, उन्होंने अपने मेंटर्स का भी जिक्र किया – युवी पाजी हमेशा मुझसे जुड़े रहे हैं। सूर्या भाई का भी धन्यवाद करना चाहूंगा, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। 

My Thoughts 💭 

इस मैच ने ना सिर्फ सनराइजर्स को जीत दिलाई, बल्कि एक सुपरस्टार को भी जन्म दे दिया – अभिषेक शर्मा।

Post a Comment

Previous Post Next Post