चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका, 17 साल का तूफानी ओपनर करेगा IPL में धमाकेदार एंट्री!

17 साल का तूफानी ओपनर करेगा CSK में धमाकेदार एंट्री!

आईपीएल 2025 के बीच सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स को लगा है एक बड़ा झटका। टीम के भरोसेमंद कप्तान और स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में टीम की कमान फिर से संभाल ली है महेंद्र सिंह धोनी ने। 



लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रुतुराज की जगह आखिर टीम की ओपनिंग कौन करेगा?तो जवाब है - 17 साल का एक धाकड़ बल्लेबाज़, जिसका नाम है आयुष म्हात्रे! मुंबई से ताल्लुक रखने वाले आयुष म्हात्रे ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल दिया था और अब उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, CSK ने दो हफ्ते पहले आयुष को ट्रायल के लिए बुलाया था। ट्रायल के बाद वो चुपचाप वापस लौट गए, लेकिन अब खबर आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में जोड़ने की तैयारी कर ली है।

आयुष का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड भी दमदार है।उन्होंने मुंबई की ओर से 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 504 रन और 2 शतक उनके नाम हैं।वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 7 मैचों में उन्होंने 458 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 65.42 की शानदार औसत शामिल है। सीएसके के एक करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि आयुष को जल्द से जल्द टीम से जुड़ने के लिए कह दिया गया है। अब भले ही ये तय नहीं है कि आयुष को सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन जिस तरह से राहुल त्रिपाठी का फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है, उससे साफ है कि आयुष को मौका मिल सकता है।

राहुल त्रिपाठी को पिछले मैच में गायकवाड़ की जगह ओपनिंग का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में टीम अब नए विकल्प की ओर देख रही है। आयुष म्हात्रे, जो खुद को रोहित शर्मा का जबरदस्त फैन मानते हैं, अब चेन्नई के टॉप ऑर्डर में जान फूंकने को तैयार हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी स्टाइल और युवा जोश CSK के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। क्या आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए डेब्यू करते हुए सबको चौंका देंगे? क्या धोनी का ये नया दांव टीम को ट्रॉफी के करीब ले जाएगा? इन सवालों का जवाब आने वाले मैचों में मिल जाएगा। तब तक जुड़े रहिए और बताइए – क्या आप आयुष म्हात्रे को CSK की प्लेइंग XI में देखना चाहेंगे?

Post a Comment

Previous Post Next Post