IPL 2025: पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स!
पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है। पिछला मैच याद है ना? जब अभिषेक शर्मा ने अकेले दम पर 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए और पंजाब का 245 रन का विशाल स्कोर भी छोटा पड़ गया। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार जाए।
अब अगली चुनौती सामने है?
ये मुकाबला मंगलवार को पंजाब के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी जाती है और पहले खेलते हुए दो बार 200+ स्कोर बन चुके हैं। ऐसे में एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
पंजाब के लिए बढ़ी टेंशन
पिछले मैच में पंजाब की गेंदबाज़ी पूरी तरह बिखर गई थी। खासकर उनके दो स्टार स्पिनर – युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल। दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 96 रन लुटा दिए। चहल का इकॉनमी रेट इस सीज़न में 11 से भी ऊपर चला गया है, और सिर्फ 2 विकेट हाथ लगे हैं। ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि टीम को अपनी बॉलिंग लाइनअप में जल्दी बदलाव करने की ज़रूरत है। अब सवाल ये है कि टीम पिच को कैसे तैयार कराएगी? अगर फिर से फ्लैट पिच रखी तो स्कोर जरूर बड़े बनेंगे, लेकिन क्या उनके गेंदबाज़ उसका बचाव कर पाएंगे? और अगर स्लो विकेट बनवाया, तो कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे स्पिनर्स हैं, जो ऐसे हालात में कहर ढा सकते हैं।
कोलकाता की ताक़त !
हर हाल में खेलने वाली टीम कोलकाता इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। चेन्नई को उन्हीं के घर में हराकर टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास अनुभव है और टीम में क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर भी हैं जो किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं।
पंजाब की बल्लेबाज़ी – अय्यर और प्रियांश की उम्मीद!
अगर पंजाब की बात करें तो उनकी बल्लेबाज़ी की रीढ़ बनकर उभरे हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 5 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 250 रन ठोक दिए हैं। वहीं प्रियांश आर्य इस सीज़न की सबसे बड़ी खोज बनकर सामने आए हैं, जिनके बल्ले से 194 रन निकल चुके हैं। नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह भी टीम के लिए अहम रन बना चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर्स – ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को लेकर है, जिनका प्रदर्शन अब तक बेहद फीका रहा है।
आइए नज़र डालते हैं दोनों टीमों के स्क्वॉड पर:
पंजाब किंग्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉकिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
तो क्या पंजाब फिर से वापसी कर पाएगा? या कोलकाता की टीम अपने शानदार फॉर्म को जारी रखेगी?इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का जवाब मिलेगा मंगलवार को! तब तक के लिए बने रहिए हमारे साथ!

Post a Comment