RR vs CSK: धोनी का फिनिशिंग टच भी नहीं आया काम, राजस्थान ने आखिरी ओवर में लूटी महफिल!

RR vs CSK: राजस्थान ने आखिरी ओवर में लूटी महफिल!

नमस्कार दोस्तों! आईपीएल 2025 में एक और धमाकेदार मैच हो चुका है! राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ इतना रोमांचक कि फैंस की धड़कनें आखिरी ओवर तक तेज़ रहीं! लेकिन क्या हुआ जब आखिरी ओवर में धोनी मैदान में थे? क्या जडेजा ने टीम को पार लगा दिया? चलिए जानते हैं इस महा-मुकाबले की पूरी कहानी!


स्कोरकार्ड दिखाएं

तो भाईयो और बहनों, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए! लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इस पारी के हीरो रहे नीतीश राणा! जिन्होंने अपने बल्ले से आग उगलते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 81 रन ठोक दिए! 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के! मतलब बॉलरों की शामत ला दी!"

नीतीश राणा के बड़े शॉट्स

साथ ही, रियान पराग ने भी 28 गेंदों में 37 रन जोड़कर टीम को मज़बूती दी! हालांकि, चेन्नई के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर खलील अहमद, नूर अहमद और पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए!

CSK बॉलिंग स्कोरकार्ड

अब आते हैं दूसरी पारी की ओर... चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग शुरू हुई लेकिन ओपनिंग में रचिन रवींद्र जीरो पर आउट हो गए! कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और 44 गेंदों में 63 रन बनाए! राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे ने भी छोटी मगर तेज़ पारियां खेलीं, लेकिन टीम को बड़ी जीत तक नहीं पहुंचा पाए!

ऋतुराज के चौके-छक्के

अब असली सवाल - क्या धोनी और जडेजा इस मैच को फिनिश कर पाए? धोनी जब मैदान में आए, तब 4 ओवर में 54 रन बनाने थे! उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने बड़ा झटका दे दिया! धोनी पहली ही गेंद पर हेटमायर को कैच थमा बैठे और चेन्नई के फैंस के सपने चकनाचूर हो गए!"

धोनी आउट, फैंस के रिएक्शन

जडेजा ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके! चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 176 रन बना पाई और राजस्थान ने यह मैच 6 रन से जीत लिया! राजस्थान के लिए सबसे शानदार बॉलिंग की वानिंदु हसरंगा ने, जिन्होंने 4 विकेट झटक लिए!

राजस्थान बॉलिंग स्कोरकार्ड

तो दोस्तों, यह था आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मैच! राजस्थान ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की और चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा! अब सवाल यह है - क्या चेन्नई सुपर किंग्स वापसी कर पाएगी? क्या धोनी फिर से धमाका करेंगे? आप अपने विचार कमेंट में बताएं! 

Post a Comment

Previous Post Next Post