CSK की हार के बाद भड़के शेन वाटसन
नमस्कार दोस्तों! आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ बेहद खास, लेकिन नतीजा CSK के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला रहा! चेपॉक में 17 साल बाद आरसीबी ने जीत दर्ज की और चेन्नई को पूरे 50 रन से हरा दिया! लेकिन इस हार के बाद सबसे बड़ा सवाल उठा... धोनी आखिरकार इतने नीचे बैटिंग करने क्यों आ रहे हैं? इसपर शेन वाटसन ने भी खुलकर सवाल उठाए! चलिए जानते हैं पूरी कहानी!
स्कोरकार्ड दिखाएं
तो दोस्तों, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया! RCB के बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया! फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ 32 रन ठोक दिए, विराट कोहली ने 31 रन बनाए और राजत पाटीदार ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन जड़े! अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन छक्के लगाकर बेंगलुरु को और मजबूत कर दिया!
आरसीबी बैटिंग हाइलाइट्स
अब CSK की बैटिंग शुरू हुई और जोश हेजलवुड ने शुरुआत में ही टीम को दो बड़े झटके दे दिए! इसके बाद चेन्नई की टीम इस झटके से उबर ही नहीं पाई! रचिन रविंद्र ने 41 और जडेजा ने 25 रन बनाए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे महेंद्र सिंह धोनी!
CSK विकेट फॉलिंग मोमेंट्स
धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए और 16 गेंदों में 30 रन ठोक दिए! लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी! शेन वाटसन ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि धोनी इतने नीचे क्यों बैटिंग कर रहे हैं! उन्होंने कहा कि धोनी को आर अश्विन से पहले आना चाहिए था और अगर वह 15 गेंद और खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था!
वाटसन का बयान
वाटसन ने CSK की रणनीति पर भी सवाल उठाए! उन्होंने कहा कि राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग भेजना गलत फैसला था, रुतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करनी चाहिए थी और सैम करन को पांचवें नंबर पर भेजना भी सही नहीं था! कुल मिलाकर, CSK का बैटिंग ऑर्डर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा!
CSK बैटिंग स्कोरकार्ड
चेन्नई इस हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर लुढ़क गया है, जबकि RCB दो जीत के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है! अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या धोनी अगले मैच में ऊपर बैटिंग करने आएंगे? क्या CSK अपनी रणनीति बदलेगी? आप अपने विचार कमेंट में बताइए!
Post a Comment