IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की ऐतिहासिक जीत - आखिरी ओवर में लखनऊ को धूल चटाई!

DC VS LSG IPL 2025 Highlights 

IPL 2025 में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है! लेकिन विशाखापट्टनम में हुए सीजन के चौथे मैच में जो हुआ, वो किसी बॉलीवुड मूवी के क्लाइमेक्स से कम नहीं था! दिल्ली कैपिटल्स ने नामुमकिन दिखने वाला मुकाबला आखिरी ओवर में सिर्फ 1 विकेट से जीत लिया! और इस जीत के हीरो बने – आशुतोष शर्मा! चलिए इस जबरदस्त मुकाबले की पूरी कहानी आपको बताते हैं!


मैच का सेटअप

"तो भइया, मुकाबला था दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच! LSG ने पहले बल्लेबाजी की और जमकर रन बरसाए। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने मिलकर दिल्ली के बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दीं! 20 ओवर में स्कोर खड़ा हुआ – 209 रन!"

लखनऊ की बैटिंग धमाल

"मैदान पर पहले आए एडन मार्करम, लेकिन जल्दी चलते बने! फिर आए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन – और भाईसाहब, इन दोनों ने मिलकर बॉलर्स की बैंड बजा दी! पूरन ने 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और मार्श ने तो 21 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया! मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन बनाए और पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन ठोक दिए! इनका आतिशबाजी शो देखकर लगा कि दिल्ली के गेंदबाजों की हालत खराब होने वाली है!"

दिल्ली की वापसी

"लेकिन, दिल्ली ने वापसी की – मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके, कुलदीप यादव ने भी बढ़िया स्पेल फेंका! फिर भी लखनऊ ने आखिरी के ओवर में मिलर के दो छक्कों की मदद से 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया!"

दिल्ली की खराब शुरुआत

अब बारी थी दिल्ली की बैटिंग की – लेकिन शुरुआत तो भइया एकदम भयानक थी! पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए! फिर दूसरे ओवर में तीसरा विकेट भी उखड़ गया! और देखते ही देखते 65 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे! मतलब, ऐसा लग रहा था कि दिल्ली के लिए अब कुछ नहीं बचा!

आशुतोष और निगम की ताबड़तोड़ बैटिंग

"पर भइया, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है! और यहीं पर आए दिल्ली के सुपरमैन – आशुतोष शर्मा! शुरू में तो उन्होंने सिर्फ टिकने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम का साथ मिला, वैसे ही मुकाबला पलट गया! स्टब्स ने 22 गेंदों में 33 रन ठोके और फिर विपराज निगम ने तो कमाल ही कर दिया – सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन! इसने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया!"


आखिरी ओवर का रोमांच

"अब आते हैं असली ड्रामा पर – मैच का आखिरी ओवर! दिल्ली को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, और क्रीज पर थे सिर्फ आशुतोष! भाईसाहब, क्या ही आतिशबाजी हुई! 19वें ओवर के आखिरी बॉल पर छक्का मारकर आशुतोष ने जीत की उम्मीद जिंदा रखी! 20वें ओवर की पहली ही बॉल पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग मिस कर दी! दूसरी बॉल पर 1 रन आया और फिर स्ट्राइक पर आए आशुतोष शर्मा – और अगली ही गेंद पर लगा दिया सीधा छक्का!! मतलब दिल्ली ने असंभव लगने वाला मैच जीत लिया!"

मैच का हीरो

"भाईसाहब, आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे! उन्होंने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ नाम बड़े होने से नहीं जीता जाता – दमखम और जिगर से जीता जाता है! तो दोस्तो, IPL 2025 का ये मुकाबला तो इतिहास में दर्ज हो गया! क्या आपको लगता है कि इस सीजन में इससे बड़ा कोई और मैच होगा? कमेंट में जरूर बताइएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post