Virat Kohli को Ignore?
IPL 2025 : आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह के बीच एक वायरल घटना ने फैंस को बांट दिया है। मैच से पहले हुई ओपनिंग सेरेमनी में जब शाहरुख खान ने रिंकू को स्टेज पर बुलाया, तो कोहली ने उनसे हाथ मिलाना चाहा, लेकिन रिंकू ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और कोहली के फैंस गुस्से में आ गए।
कुछ लोगों का कहना है कि रिंकू ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वे शाहरुख से हाथ मिलाकर तेज़ी से आगे बढ़ रहे थे, और उनका सिर नीचे होने की वजह से शायद कोहली का हाथ उन्हें दिखा ही नहीं। लेकिन कोहली के भक्तों को यह बात नहीं भाई! वे रिंकू को ट्रोल करने में जुटे हैं। वहीं, कुछ फैंस रिंकू का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं, "भाई, ये गलती से हुआ होगा। विराट तो उनके आदर्श हैं!
याद दिला दें, पिछले साल आईपीएल में कोहली ने रिंकू को एक बल्ला गिफ्ट किया था। बाद में जब वह बल्ला टूट गया , तो रिंकू ने मजाक में दोबारा बल्ला मांगा था। यानी दोनों के रिश्ते में कोई तनाव नहीं दिखा था।
मैच की बात करें तो आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। कोहली और फिल सॉल्ट ने शतकीय पार्टनरशिप से जीत दिलाई। लेकिन सेरेमनी का यह विवाद मैच से ज़्यादा चर्चा में है। अब सवाल यही है: क्या रिंकू ने सच में इग्नोर किया, या ये सिर्फ एक मिसकम्युनिकेशन था? अपना राय कमेंट में जरूर दे।
Post a Comment