IPL 2025 में बवाल! SRH ने दे डाली धमकी - होम ग्राउंड होगा शिफ्ट?

IPL 2025 में बवाल! SRH ने दे डाली धमकी 

नमस्कार दोस्तों! आईपीएल 2025 में जबरदस्त धमाके हो रहे हैं, लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर! एक तरफ CSK को मिली करारी हार पर बवाल मचा है, तो दूसरी तरफ SRH ने अपने होम ग्राउंड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है! क्या सनराइजर्स हैदराबाद अपना होम ग्राउंड शिफ्ट कर रही है? और क्या बीसीसीआई इसमें दखल देने वाला है? पूरी कहानी बताएंगे इस वीडियो में, तो वीडियो को आखिर तक ज़रूर देखें!


SRH बनाम HCA - टीम मैनेजमेंट ने दी धमकी!

अब आते हैं IPL 2025 के सबसे बड़े विवाद पर! SRH और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जबरदस्त खींचतान जारी है! SRH टीम मैनेजमेंट ने खुलेआम धमकी दी है कि अगर HCA ने दखल देना बंद नहीं किया, तो वे अपना होम ग्राउंड शिफ्ट कर देंगे! बात इतनी बढ़ गई है कि BCCI को इस मामले में दखल देना पड़ सकता है!

विवादित बयान और SRH स्टेडियम फुटेज

SRH ने आरोप लगाया है कि HCA के अधिकारी VIP बॉक्स की टिकटों को लेकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं! टीम को कुल 3,900 टिकट देने होते हैं, लेकिन HCA ने अपने लिए और ज्यादा टिकटों की मांग की! जब SRH ने मना किया, तो VIP बॉक्स को जबरन घेर लिया गया!

विवाद की मुख्य बातें

SRH मैनेजमेंट ने साफ कहा कि अगर HCA का रवैया नहीं बदला, तो वे बीसीसीआई से इसकी शिकायत करेंगे और अपना होम ग्राउंड शिफ्ट कर सकते हैं! अब देखना यह होगा कि इस मामले में BCCI क्या कदम उठाता है! क्या SRH को मिलेगा नया होम ग्राउंड? क्या SRH को अपना होम ग्राउंड बदल देना चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post