मैच हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों आई रहाणे और रायुडू की याद?

CSK की हार का बड़ा कारण! ऋतुराज ने बताई सच्चाई!

दोस्तों, चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम की कमजोरी को स्वीकार किया और दो दिग्गज खिलाड़ियों की याद भी जाहिर की। आखिर क्यों रहाणे और रायुडू की गैरमौजूदगी सीएसके को भारी पड़ रही है? चलिए, जानते हैं पूरी कहानी!


पावरप्ले बना सबसे बड़ा विलेन!

ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि पावरप्ले ही इस मैच का सबसे अहम मोमेंट था। राजस्थान के बल्लेबाज नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन सीएसके की फील्डिंग और प्लानिंग में चूक हो गई। कई बार हम जानते थे कि गेंदबाजों को किस तरह गेंदबाजी करनी चाहिए, लेकिन हम उसे अमल में नहीं ला सके। इसके अलावा 8-10 रन तो सिर्फ मिसफील्ड की वजह से मिले, जो मैच में भारी पड़ गए।

रहाणे-रायुडू की गैरमौजूदगी ने किया परेशान!

मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बात को भी माना कि टीम को अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में रहाणे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे और रायुडू मिडिल ओवर में पारी को संभालते थे। अब टीम को नए बैटिंग ऑर्डर के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ रहा है। गायकवाड़ ने खुद नंबर 3 की जिम्मेदारी ली, लेकिन अभी तक टीम को इसका फायदा नहीं मिल पाया।

180 रन का लक्ष्य चेज़ कर सकती थी CSK!

ऋतुराज के मुताबिक, राजस्थान की टीम 210 के स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने उन्हें 180 पर रोक दिया। यह स्कोर चेज़ किया जा सकता था, लेकिन शुरुआती झटकों ने टीम को कमजोर कर दिया।

हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं!

गायकवाड़ ने माना कि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि एक बार टीम लय में आ जाए, तो चीजें बदल जाएंगी। उन्होंने नूर अहमद, खलील अहमद और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ भी की।

क्या CSK वापसी कर पाएगी?

फैंस को उम्मीद होगी कि धोनी की टीम जल्द ही अपनी पुरानी लय में लौटेगी। क्या रहाणे-रायुडू की कमी पूरी कर पाएंगे नए खिलाड़ी? कमेंट में बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post