PBKS vs KKR Highlights: 111 रन पर ऑलआउट होकर भी पंजाब ने रच दिया इतिहास, कोलकाता को दी 16 रन से करारी शिकस्त

111 रन पर ऑलआउट होकर भी पंजाब ने रच दिया इतिहास

मुल्लांपुर के मैदान पर मंगलवार को आईपीएल 2025 का वो मुकाबला खेला गया, जिसे देखकर फैंस की सांसें थम गईं। पंजाब किंग्स ने महज 111 रन बनाकर भी कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराकर इतिहास रच डाला। ये आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है जिसे किसी टीम ने डिफेंड किया हो। इस जीत के साथ पंजाब ने अपने जुझारूपन और गेंदबाज़ी का लोहा मनवा लिया।


पंजाब की तरफ से गेंदबाज़ी में मचाई धूम

पीबीकेएस की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्को यान्सन ने भी तीन विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई केकेआर

112 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ पावरप्ले में ही सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। मैच के इस मोड़ पर लगने लगा था कि केकेआर आसानी से जीत लेगी, लेकिन तभी चहल ने अपने स्पिन के जाल में पूरी टीम को फंसा लिया। 

चहल ने पहले रहाणे और रघुवंशी को आउट किया, फिर 12वें ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को चलता कर दिया। केकेआर को जब 17 रन की ज़रूरत थी, तब अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा को आउट कर पंजाब को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया। और फिर आया वो पल, जब मार्को यान्सन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर मैच खत्म कर दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की हालत भी कुछ खास नहीं थी, इस मुकाबले की शुरुआत भी बेहद रोमांचक रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम सिर्फ 15.3 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। हालांकि शुरुआत तेज़ थी, लेकिन मिडल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, वहीं प्रियांश आर्य ने 22 रन की तेज़ पारी खेली। हर्षित राणा ने अपने स्पेल में तीन विकेट झटके, जिसमें उन्होंने आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को एक ही ओवर में चलता किया। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया को एक-एक सफलता मिली।

पंजाब की सीजन में चौथी जीत

इतने कम स्कोर के बावजूद शानदार गेंदबाज़ी और टीम वर्क के दम पर पंजाब किंग्स ने मुकाबला अपने नाम किया। ये इस सीजन में पंजाब की चौथी जीत रही, और इस जीत ने टीम को प्लेऑफ की दौड़ में एक नई जान दे दी है।

मैच स्कोर:

• पंजाब किंग्स – 111/10 (15.3 ओवर)
• कोलकाता नाइट राइडर्स – 95/10 (15.1 ओवर)

ऐसे मुकाबले हर दिन नहीं होते। इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है – और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिन मास्टर हों तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है!

Post a Comment

Previous Post Next Post