Chris Gayle का बड़ा बयान, निकोलस पूरन को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज!

दुनिया का सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज?

टी20 क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं।गाजियाबाद में प्रो क्रिकेट लीग के दूसरे सीज़न के लॉन्च इवेंट के दौरान, गेल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया।



और हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा या जोस बटलर नहीं, बल्कि नाम आया है निकोलस पूरन का! जी हां, वेस्टइंडीज के ही धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन को मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज करार दिया है।

क्रिस गेल ने कहा — 
वो गेंद को बेहद शानदार तरीके से हिट कर रहा है। वो 175 या 180 रन भी बना सकता है। उसका फॉर्म जबरदस्त है और उसे लगातार रन बनाते देखना बहुत अच्छा लगता है। गेल का ये बयान तब आया है जब निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में आग उगल रहे हैं। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में, पूरन ने
349 रन बनाए हैं, 69.80 की औसत से और 215 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं।

उन्होंने इस सीज़न अब तक 4 अर्धशतक ठोके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 87 नाबाद रहा है। इतना ही नहीं, पूरन ने इस सीज़न में 26 चौके और 31 छक्के भी जड़ दिए हैं, जो उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे रखता है। अगर हम उनके पूरे टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 93 मैचों में 2,981 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट है 162+, औसत है 42.58, और लगाए हैं 218 छक्के, जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए एक रिकॉर्ड जैसा है।

पूरन का ये तूफानी अंदाज़ ही है जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीज़न में कई मैच जिताए हैं। वो न सिर्फ बड़े-बड़े छक्के मारते हैं, बल्कि दबाव में भी धैर्य नहीं खोते — और यही बात उन्हें बनाती है एक मैच विनर। लखनऊ की टीम को भी उम्मीद है कि पूरन का ये बल्ला ऐसे ही गरजता रहे और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दे। तो दोस्तों, क्या आप भी क्रिस गेल की इस बात से सहमत हैं?Kya निकोलस पूरन इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज़ हैं? कमेंट करके जरूर बताइए!

Post a Comment

Previous Post Next Post