Pakistan Cricket Board यानी PCB का हाल देख कर अब तो यही लगता है – क्रिकेट छोड़ कर मज़ाकिया कंटेंट बनाने में ही इनका फुल फोकस है!

PCB: मज़ाकिया कंटेंट बनाने में ही इनका फुल फोकस है!

कभी टीम की परफॉर्मेंस से हंसी आती है, तो कभी इनके अजीबो-गरीब अवॉर्ड्स देखकर.और जनाब, अब जो कारनामा इन्होंने किया है, वो देखकर तो इंटरनेट पर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है. ये ताजा किस्सा जुड़ा है पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL से… जहां कराची किंग्स फ्रैंचाइज़ी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर लग रहा है जैसे IPL की कॉपी करने चले थे, लेकिन गलती से कॉमेडी शो बना डाला.

Pakistan Cricket Board यानी PCB का हाल देख कर अब तो यही लगता है – क्रिकेट छोड़ कर मज़ाकिया कंटेंट बनाने में ही इनका फुल फोकस है!

12 अप्रैल को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया.मुल्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 234 रन ठोक डाले.अब इतना बड़ा स्कोर देखकर लगा कि कराची किंग्स तो आउट हो चुके हैं!लेकिन खेल में ट्विस्ट आया – जब इंग्लैंड से आए स्टार बैटर जेम्स विंस ने ऐसा तूफान मचाया कि सबके होश उड़ गए.विंस ने 43 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेली और कराची को 19.2 ओवर में ही जीत दिला दी.चारों तरफ सिर्फ जेम्स विंस के नाम की चर्चा होने लगी.मैच का हीरो बना ये खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया – और यहीं से शुरू हुई असली कॉमेडी!

मैच खत्म होने के बाद जब टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची, तो कराची किंग्स फ्रैंचाइज़ी की तरफ से एक स्पेशल अवॉर्ड अनाउंस किया गया – "Reliable Player of the Match" जेम्स विंस का नाम लिया गया, माहौल में तालियां बजने लगीं, विंस मुस्कुराते हुए आगे बढ़े...लेकिन जैसे ही उन्हें अवॉर्ड दिया गया – वो देखकर पूरा ड्रेसिंग रूम ठहाकों से गूंज उठा.क्योंकि वो अवॉर्ड कोई ट्रॉफी या गिफ्ट कार्ड नहीं था… बल्कि एक हेयर ड्रायर था! जी हां, जेम्स विंस को उनकी धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए गिफ्ट मिला – हेयर ड्रायर! अब सोचिए, ऐसा लग रहा था जैसे कोई IPL स्टार को बेस्ट बैटिंग के लिए मिक्सी गिफ्ट कर दे!

विंस खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए, और टीम के बाकी प्लेयर्स भी हंसते-हंसते तालियां बजा रहे थे. ये सीन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि हर कोई मजे लेने लगा.ट्विटर, इंस्टा, फेसबुक – हर जगह लोग मीम्स बना रहे हैं…किसी ने लिखा – ‘PSL में रन बनाओ, बाल सुखाओ!’ तो किसी ने कहा – ‘अब समझ आया, कराची वालों के पास बजट की भी टाइट सिचुएशन चल रही है!’वैसे PSL में ऐसी मस्तियाँ कोई नई बात नहीं हैं.याद करो पिछला सीज़न, जब कराची और क्वेटा के बीच मैच चल रहा था.क्वेटा को दो बॉल में तीन रन चाहिए थे. तभी स्क्रीन पर एक बवाल प्रेडिक्शन फ्लैश हुआ...

जिसमें लिखा था – क्वेटा के जीतने के चांस 101% और कराची के -1% ,अब भाईसाहब, ये कौन-सी मैथ है जिसमें चांस 100 से ऊपर जा सकते हैं, और माइनस में भी आ सकते हैं? ये स्क्रीनशॉट इतना वायरल हुआ था कि लोग उसे देख कर कहने लगे – PSL में लॉजिक मत ढूंढो, मज़ा लो! तो कुल मिलाकर बात यही है – पाकिस्तान की क्रिकेट चाहे मैदान पर कुछ भी कर रही हो, लेकिन एंटरटेनमेंट देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.जहां दुनिया के लीग्स प्रोफेशनलिज़्म के लिए जाने जाते हैं, वहीं PSL अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए ही सोशल मीडिया का स्टार बन चुका है. और जेम्स विंस वाला हेयर ड्रायर वाला सीन तो अब क्रिकेट इतिहास के सबसे फनी अवॉर्ड मोमेंट्स में गिना जाएगा. तो भाईयों और बहनों, अगली बार अगर कोई आपसे पूछे – PSL क्यों देखना चाहिए?तो जवाब देना – क्योंकि यहां क्रिकेट से ज़्यादा कॉमेडी मिलती है!

Post a Comment

Previous Post Next Post