राजस्थान को रौंदती हुई बेंगलुरू की बड़ी जीत, साल्ट और कोहली की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाया धमाल!

साल्ट और कोहली की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाया धमाल!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां लीग मुकाबला… और मुकाबला भी ऐसा जिसने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि फॉर्म और क्लास जब एक साथ चलते हैं, तो कोई भी टीम सामने टिक नहीं पाती। मैच खेला गया गुलाबी नगरी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में… जहां भिड़ंत हुई दो दिग्गज टीमों की – एक तरफ थी राजस्थान रॉयल्स, जो अपने होम ग्राउंड पर उतरी थी जीत की तलाश में। दूसरी ओर थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – जो इस बार प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर मुकाबला फाइनल की तरह खेल रही है।

राजस्थान को रौंदती हुई बेंगलुरू की बड़ी जीत, साल्ट और कोहली की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाया धमाल!

पहली पारी – यशस्वी का धमाका, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ हुए फुस्स

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर। लेकिन बटलर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी ने मोर्चा संभाला और शानदार अंदाज़ में रन बरसाने शुरू किए। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए और सिर्फ 44 गेंदों में 75 रन ठोक डाले।

यशस्वी की ये पारी पूरी तरह तूफानी थी – चौके, छक्के, ड्राइव्स और पुल शॉट्स… हर तरफ रन ही रन। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग जैसे बल्लेबाज़ों से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी फ्लॉप रहे। बेंगलुरू के गेंदबाज़ों ने मिडल और डेथ ओवर्स में कमाल का कंट्रोल दिखाया। खासकर मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने रन रोके और विकेट भी चटकाए। नतीजा ये रहा कि राजस्थान 20 ओवर में सिर्फ 173 रन ही बना पाई – जो इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर से थोड़ा ऊपर था, लेकिन बेंगलुरू की बैटिंग को देखते हुए चैलेंजिंग नहीं कहा जा सकता।

दूसरी पारी – फिल साल्ट और विराट कोहली की आतिशबाज़ी

जवाब में जब बेंगलुरू बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो मैदान पर एक ही बात थी – क्या राजस्थान की बॉलिंग इस टारगेट को बचा पाएगी? लेकिन फिल साल्ट ने आते ही मैच का रुख ही बदल दिया। फिल साल्ट ने ऐसी बैटिंग की जैसे वो नेट प्रैक्टिस कर रहे हों। हर ओवर में बाउंड्री, हर बॉलर की धुनाई – वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और बेंगलुरू की पारी को रॉकेट की स्पीड दे दी।

दूसरे छोर से विराट कोहली भी क्लास दिखा रहे थे। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर गियर बदला और अपना ट्रेडमार्क स्टाइल दिखाया – टाइमिंग, ग्राउंड शॉट्स और रनिंग बिटवीन द विकेट्स में परफेक्शन। विराट ने 44 गेंदों में 62 रन बनाए और मैच को एकदम अपने कंट्रोल में रखा। दोनों के बीच शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने राजस्थान के गेंदबाज़ों की कमर ही तोड़ दी। चाहें वो बोल्ट हों या आशीव, या फिर चहल – कोई भी इन दोनों को रोक नहीं पाया।

आरसीबी की धमाकेदार जीत और राजस्थान की फिर से हार
17.3 ओवर में ही बेंगलुरू ने 174 रनों का टारगेट चेज़ कर लिया – और वो भी बिना ज़्यादा दबाव के। ये आरसीबी की इस सीज़न की चौथी जीत रही, जो उन्हें प्लेऑफ रेस में मज़बूती देती है। मैच के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे फिल साल्ट, जिनकी पारी ने राजस्थान की उम्मीदों को मिट्टी में मिला दिया।

राजस्थान के लिए खतरे की घंटी

इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स को झेलनी पड़ी इस सीज़न की चौथी शिकस्त। यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बावजूद टीम जीत नहीं पाई, जो इस बात का साफ संकेत है कि उनकी मिडल ऑर्डर बैटिंग और डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार की ज़रूरत है। अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो अब हर मैच को जीतने के लिए मैदान पर उतरना होगा। एक और हार, और टॉप 4 की रेस से बाहर होना तय लगने लगेगा। फिलहाल के लिए RCB के फैंस खुश, क्योंकि विराट और साल्ट की जोड़ी ने एक बार फिर दिखा दिया – जब वो चल पड़ते हैं, तो जीत रोक पाना नामुमकिन हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post