RCB Vs पंजाब किंग्स Preview!
आईपीएल 2025 में इस शुक्रवार एक और धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जो कारनामा किया, वो अब तक की आईपीएल हिस्ट्री में अनोखा रहा – सबसे कम स्कोर को डिफेंड करके उन्होंने सबको चौंका दिया।
अब जब पंजाब का गेंदबाज़ी अटैक फॉर्म में है, तो बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों को एक कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। वैसे भी, इस सीजन में RCB अभी तक अपने होम ग्राउंड पर जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
RCB की बल्लेबाज़ी पर सवाल, स्पिनर्स बन सकते हैं सिरदर्द
बेंगलुरु के बल्लेबाज़ पहले भी स्लो पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने जूझते नज़र आए हैं। अब सामने होंगे युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल – दोनों ही RCB के पुराने खिलाड़ी हैं और यहां की पिचों से अच्छे से वाकिफ भी।
चहल ने कोलकाता के खिलाफ चार विकेट लेकर धमाकेदार वापसी की है और जब वो फॉर्म में होते हैं, तो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होता। वो अपनी लेंथ और टेम्पो के साथ खेलने के मास्टर हैं। बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट खेलने पर मजबूर करते हैं और यहीं फंस जाते हैं वो। मैक्सवेल भी ऐसे स्पिनर हैं जो टर्न कम लेकिन कंट्रोल ज्यादा रखते हैं। भले ही बल्ले से उनका प्रदर्शन फीका रहा हो, लेकिन गेंदबाज़ी में उनका रोल अहम रहने वाला है।
RCB की उम्मीदें – क्रुणाल और सुयश से
आरसीबी के पास भी क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। टीम को इन दोनों से बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
तेज गेंदबाज़ी का मुकाबला भी दिलचस्प
पंजाब के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन जैसे युवा और आक्रमक तेज गेंदबाज़ हैं। वहीं RCB के पास अनुभवी जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी हैं। अनुभव के लिहाज़ से बेंगलुरु थोड़ी भारी नज़र आती है।
कप्तानी की बात करें तो...
जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी और विजेता कप्तान हैं, वहीं दूसरी ओर रजत पाटीदार पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी शांत स्वभाव के हैं और अपनी-अपनी टीम को अच्छे से लीड कर रहे हैं। बैटिंग में भी दोनों स्पिन के खिलाफ मजबूत माने जाते हैं, इसलिए टॉप ऑर्डर में इनकी भूमिका बेहद अहम होगी।
RCB को नज़रअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है
पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ मिली जीत से ज़रूर कॉन्फिडेंस में होगी, लेकिन RCB को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। बेंगलुरु की टीम में गहराई है – चाहे बात बैटिंग की हो या बॉलिंग की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्क्वाड:
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
पंजाब किंग्स की स्क्वाड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पला अविनाश।

Post a Comment