आईपीएल इतिहास के वो 5 कप्तान, जिन्होंने सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करके रच दिया इतिहास – धोनी का रिकॉर्ड भी टूटा!

सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करके रच दिया इतिहास – धोनी का रिकॉर्ड भी टूटा!

आईपीएल में हाई स्कोर वाले मैच भले ही खूब देखने को मिलते हों, लेकिन जब कोई टीम छोटा स्कोर डिफेंड करती है, तो वो पल इतिहास बन जाता है। कुछ कप्तानों ने अपने दमदार फैसलों और बेहतरीन गेंदबाज़ी प्लान से ऐसा कर दिखाया है, जो आसान नहीं था।अब इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आया है श्रेयस अय्यर का, जिन्होंने 16 साल पुराना एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। चलिए जानते हैं, ऐसे 5 कप्तानों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करके अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया।

1. श्रेयस अय्यर – 111 रन (आईपीएल 2025)

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 111 रनों का बचाव करके सनसनी मचा दी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने केकेआर को सिर्फ 95 रनों पर समेटकर 16 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस जीत ने श्रेयस को उस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है, जहां कप्तान सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने के लिए याद किए जाते हैं।

श्रेयस अय्यर

2. एमएस धोनी – 116 रन (आईपीएल 2009)

धोनी की कप्तानी का जादू तो सब जानते हैं। साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रनों का सफल बचाव किया था।सीएसके के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को 92 रनों पर ढेर कर दिया और 24 रनों से जीत दर्ज की थी।इस रिकॉर्ड ने सालों तक टॉप पर जगह बनाए रखी, लेकिन अब श्रेयस ने इसे पीछे छोड़ दिया है।

एमएस धोनी

3. केन विलियमसन – 118 रन (आईपीएल 2018)

सनराइजर्स हैदराबाद के शांत और समझदार कप्तान केन विलियमसन ने भी ऐसा करिश्मा किया है।साल 2018 में हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 118 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज़ों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई को महज़ 87 रनों पर ऑलआउट कर दिया।इस तरह SRH ने ये मैच 31 रनों से जीत लिया।


4. युवराज सिंह – 119 रन (आईपीएल 2009)

युवराज सिंह सिर्फ बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर ही नहीं, एक स्मार्ट कप्तान भी रहे हैं।साल 2009 में उनकी कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 119 रनों का बचाव किया था।ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और पंजाब ने महज़ 3 रनों से जीत दर्ज की थी।


5. हरभजन सिंह – 120 रन (आईपीएल 2012)

‘भज्जी’ की कप्तानी का एक यादगार लम्हा तब सामने आया जब उन्होंने 2012 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली। मुंबई ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 120 रन बनाए थे, लेकिन हरभजन की लीडरशिप में टीम ने इस स्कोर को भी बचा लिया। पुणे को 1 रन से हराकर MI ने यह मुकाबला जीत लिया और भज्जी ने खुद भी 2 विकेट झटके। 




तो ये थे वो पांच कप्तान, जिन्होंने कम स्कोर के बावजूद हार नहीं मानी और अपने गेंदबाज़ों के साथ इतिहास रच दिया। इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज नाम हैं – लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपनी नई सोच और आक्रामक प्लानिंग से सबको पीछे छोड़ दिया। क्या आने वाले मैचों में कोई और कप्तान इससे भी छोटा स्कोर डिफेंड करेगा? क्या कोई नया रिकॉर्ड बनेगा? बने रहिए हमारे साथ, और कमेंट में बताइए – इन पांचों में से आपकी फेवरेट कप्तानी कौन-सी है?

Post a Comment

Previous Post Next Post