RR vs CSK Pitch Report:
नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे खास क्रिकेट सेगमेंट में। आज बात करेंगे राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के धांसू मुकाबले की, जो खेला जाएगा गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में।क्या पिच देगी ताबड़तोड़ बल्लेबाजों का जलवा? या फिर गेंदबाजों का होगा राज? इस पिच रिपोर्ट में सब कुछ जानेंगे!
मैच डिटेल
तो भाइयों और बहनों, आईपीएल 2025 का ये 11वां मुकाबला होगा। शाम 7:30 बजे से आरआर और सीएसके आमने-सामने होंगे। राजस्थान इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है, तो वहीं सीएसके ने एक जीता और एक हारा है।अब सवाल ये कि क्या गुवाहाटी की पिच राजस्थान को पहली जीत दिला पाएगी?इस स्टेडियम में अब तक कुल 5 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी 2 मैच जीते,1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला! इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 199/4 है, जो राजस्थान ने 2023 में बनाया था। और लोएस्ट स्कोर 142/9 रहा, जो दिल्ली कैपिटल्स के नाम है।गुवाहाटी की पिच का औसत पहला पारी स्कोर सिर्फ 138 रन है, जो बताता है कि यहाँ बड़े स्कोर बनाना इतना आसान नहीं।
पिच पर गेंदबाजों का दबदबा
दोस्तों, बरसापारा की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। बॉल स्लो होगी, ग्रिप करेगी और बैट्समैन को शॉट्स खेलने में दिक्कत होगी।राजस्थान ने इसी मैदान पर अपना पिछला मुकाबला खेला था, जहाँ केकेआर ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। क्विंटन डिकॉक ने इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेली थी – नाबाद 97 रन!
बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
आरआर के पूर्व ओपनर जोस बटलर इस मैदान पर सबसे ज्यादा 98 रन बना चुके हैं।सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं शिमरोन हेटमायर ने – 7 छक्के!सबसे ज्यादा चौके मारे हैं यशस्वी जायसवाल ने – 13 चौके!
मैच का अनुमान
तो क्या इस बार भी गेंदबाजों का जलवा रहेगा? या फिर कोई बल्लेबाज इस पिच पर तहलका मचाएगा?राजस्थान के लिए ये मुकाबला बेहद अहम होगा, क्योंकि उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं, सीएसके भी जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।आपको क्या लगता है? कौन मारेगा बाज़ी – राजस्थान रॉयल्स या चेन्नई सुपर किंग्स? हमें कमेंट में ज़रूर बताइए!
Post a Comment