MI vs KKR: कौन मारेगा बाज़ी? | Playing 11, Dream 11 Team & मैच प्रेडिक्शन | IPL 2025

MI vs KKR: Playing 11, Dream 11 Team & मैच प्रेडिक्शन ; IPL 2025

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे चैनल पर, जहाँ हम लाए हैं IPL 2025 के धमाकेदार मुकाबले की सबसे तगड़ी प्रेडिक्शन। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होने वाली है वानखेड़े स्टेडियम में! कौन होगा इस महामुकाबले का असली बाज़ीगर? कौन सी टीम Dream 11 में मचाएगी धूम? 


मुकाबले की कहानी अब तक

दोस्तों, मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में कुछ खास नहीं रही। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में MI ने अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा दिए हैं। वहीं, केकेआर भी पहले मैच में RCB से 7 विकेट से हार गई थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को हराकर वापसी कर चुकी है। क्या मुंबई अपने घरेलू मैदान पर धमाकेदार कमबैक कर पाएगी?

आमने-सामने का रिकॉर्ड

अब तक IPL में MI और KKR के बीच 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि केकेआर सिर्फ 11 मैच ही जीत सकी है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 6 में से 5 मैच केकेआर ने जीते हैं। क्या इस बार भी KKR का जलवा रहेगा, या MI पलटवार करेगी?

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:

1. रोहित शर्मा

2. रेयान रिकेल्टन

3. विल जैक्स

4. सूर्यकुमार यादव 

5. तिलक वर्मा

6. हार्दिक पंड्या (कप्तान)

7. नमन धीर

8. मिचेल सैंटनर

9. दीपक चाहर

10. ट्रेंट बोल्ट

11. विग्नेश पुथुर

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11:

1. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)

2. वेंकटेश अय्यर

3. अजिंक्य रहाणे (Captain)

4. रिंकू सिंह

5. आंद्रे रसेल

6. रमनदीप सिंह

7. सुनील नरेन

8. स्पेंसर जॉनसन

9. वैभव अरोड़ा

10. हर्षित राणा

11. वरुण चक्रवर्ती

Dream 11 टीम प्रेडिक्शन

अगर आप Dream 11 में टीम बना रहे हैं, तो यह हो सकती है आपके लिए बेस्ट चॉइस:

कप्तान: 

क्विंटन डिकॉक

उप कप्तान: 

अजिंक्य रहाणे

विकेटकीपर: 

क्विंटन डिकॉक, रेयान रिकेल्टन

बल्लेबाज: 

रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर: 

हार्दिक पंड्या, मिचेल सैंटनर

गेंदबाज: 

वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर

मैच प्रेडिक्शन और X-Factor खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अहम साबित हो सकते हैं। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती गेम चेंजर बन सकते हैं। अगर मुंबई की गेंदबाजी मजबूत होती है तो वे केकेआर को रोक सकते हैं, वरना केकेआर का पलड़ा भारी रहेगा। दोस्तों, आपको क्या लगता है – आज की भिड़ंत में कौन मारेगा बाज़ी? क्या मुंबई इंडियंस अपनी हार का बदला ले पाएगी या फिर केकेआर अपनी जीत की लय बरकरार रखेगी? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!

Post a Comment

Previous Post Next Post