DC vs SRH | IPL 2025 | कौन मारेगा बाजी? | प्लेइंग 11 | मैच प्रीव्यू

DC vs SRH : प्लेइंग 11! 

नमस्कार दोस्तों! आईपीएल 2025 में जबरदस्त मुकाबले जारी हैं, और आज हम बात करेंगे दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू की! इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा? किसकी होगी मजबूत प्लेइंग 11? और कौन से खिलाड़ी मैच का पासा पलट सकते हैं?

Match Preview: 

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर बेहद रोमांचक होने वाली है! दिल्ली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की, वहीं सनराइजर्स ने भी राजस्थान रॉयल्स को हराकर शानदार आगाज किया, लेकिन लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में SRH इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

Head-to-Head Record: 

अगर बात करें दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की, तो अब तक कुल 24 मुकाबलों में सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा है! SRH ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली को 11 जीत मिली है। यानी दिल्ली के पास SRH का रिकॉर्ड सुधारने का शानदार मौका होगा!

बड़ी खबर – केएल राहुल की वापसी! 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की बात ये है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं। वो अपनी बेटी के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन अब वापसी कर चुके हैं। ऐसे में अभिषेक पोरेल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उन्हें मौका मिल सकता है।

दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी: 

दिल्ली के पिछले मैच में हीरो रहे थे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने विपराज निगम के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज SRH के खतरनाक बल्लेबाजों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।

SRH का बैटिंग अटैक: 

सनराइजर्स के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज है! ईशान किशन और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। पिछले मैच में हालांकि SRH का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से नहीं चला, लेकिन इस मैच में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। वहीं, कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर सभी की नजरें होंगी।

संभावित प्लेइंग 11: 

दिल्ली कैपिटल्स –

1. जैक फ्रेजर मैकगर्क

2. फाफ डुप्लेसिस

3. केएल राहुल (विकेटकीपर)

4. समीर रिजवी

5. अक्षर पटेल (कप्तान)

6. ट्रिस्टन स्टब्स

7. आशुतोष शर्मा

8. विपराज निगम

9. मिचेल स्टार्क

10. कुलदीप यादव

11. मोहित शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद –

1. ट्रेविस हेड

2. अभिषेक शर्मा

3. ईशान किशन

4. नीतीश कुमार रेड्डी

5. हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर)

6. अनिकेत वर्मा

7. अभिनव मनोहर

8. पैट कमिंस (कप्तान)

9. हर्षल पटेल

10. मोहम्मद शमी

11. सिमरजीत सिंह

Match Details:

मैच डेट: 30 मार्च, रविवार

वेन्यू: विशाखापत्तनम, डॉ. वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम

टाइम: दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस 3:00 बजे होगा।

लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप पर

तो दोस्तों, क्या दिल्ली राहुल की वापसी से और मजबूत होगी या सनराइजर्स जीत की पटरी पर लौटेगी? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं!

Post a Comment

Previous Post Next Post