धोनी की बैटिंग पर उठे सवाल!
IPL 2025 के इस हाई वोल्टेज मैच में RCB ने CSK को 50 रन से हरा दिया! लेकिन असली बवाल मचा धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर! धोनी नंबर-9 पर बैटिंग करने आए और इस पर भड़क उठे इरफान पठान और अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ! आखिर क्या है पूरा मामला?
Match Recap
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में RCB को 196 रन का टारगेट दिया! लेकिन जब CSK की बैटिंग आई, तो हालात खराब होते चले गए... 80 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे! अब फैंस को उम्मीद थी कि कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आएंगे और टीम को बचाएंगे... लेकिन धोनी मैदान पर नहीं आए!धोनी ने पहले अश्विन को भेजा और खुद नंबर-9 पर बैटिंग करने आए, जब मैच लगभग हाथ से निकल चुका था!
Irfan Pathan और Umpire का रिएक्शन
अब इस फैसले से भड़क उठे इरफान पठान! उन्होंने अपने X (Twitter) हैंडल पर लिखा— 'मैं धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने के फैसले के सख्त खिलाफ हूं! ये उनकी टीम के लिए सही नहीं था! सिर्फ इरफान ही नहीं, ICC अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने भी धोनी को स्वार्थी बता दिया! उन्होंने कहा— 'जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब धोनी क्यों नहीं आए? और जब मैच हाथ से निकल गया, तो छक्के मारकर क्या फायदा?
Fans का रिएक्शन + सोशल मीडिया बवाल
फैंस भी इस फैसले से नाराज नजर आए! सोशल मीडिया पर धोनी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है! कुछ लोग कह रहे हैं कि ये धोनी की रणनीति थी, तो कुछ इसे उनकी गलती मान रहे हैं! लेकिन Mahi के फैंस उनकी सपोर्ट में भी उतरे और बोले— 'धोनी जब भी मैदान पर आते हैं, तब भी हिट हैं और जब नहीं आते, तब भी!
Final Thoughts
तो दोस्तों, क्या धोनी का नंबर-9 पर आना वाकई में उनकी गलती थी या ये सिर्फ रणनीति का हिस्सा था? कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं!
Post a Comment